News In Short-रात में बिछाई जायेगी पाइपलाइन

News In Short-रात में बिछाई जायेगी पाइपलाइन

NEWS IN SHORT-समाचार संक्षेप 

 02 DEC 2021

🔘 शहर में परकोटा से गौर मूर्ति जाने वाले मार्ग पर जलापूर्ति एवं सीवर लाइन डाले जाने की  कवायद शुरू हो गयी है इस कार्य से जनता को असुविधा न हो इसके मद्देनजर प्रशासन ने खुदाई व पाइप बिछाने का कार्य रात में कराने का फैसला किया है 

जानकारी के मुताबिक सड़क के एक ओर जलापूर्ति लाइन व दूसरी ओर सीवेज की लाइन डाली जानी हैं  प्रशासन ने काम करने वाली एजेंसियों को ताकीद किया है कि वे हर एक दिन उतनी ही  खुदाई करें जितने की मरम्मत उसी दिन की जा सके । साथ ही इस कार्य में यातायात को किसी और दिशा में मोड़ने की जरूरत पड़े तो यातायात पुलिस की मदद लें  

समीक्षा बैठक 6 दिसम्बर को 

🔘 सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की संभागीय समीक्षा 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

ऑटो रिक्शा वाहनों की धरपकड़ जारी 

🔘 परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर के निर्देश एवं उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा आदेश पारित किये गये है कि प्रदेश में बिना परमिट एवं नियम विरुद्ध चल रहे यात्री आटो रिक्शा पर तत्काल कार्यवाही की जाये। आदेश के परिपालन में गुरुवार को परिवहन विभाग के प्रवर्तन अमले ने बम्होरी चौराहा एवं सिरोंजा पर आटो रिक्शा वाहन चालकों को दस्तावेज पूर्ण कराकर ही वाहनों का संचालन करने की नसीहत दी । 

इसी सिलसिले में 60 आटो रिक्शा वाहनों की जांच की गयी जिनमें से 6 वाहनों के दस्तावेज नहीं पाये जाने पर उन्हें जब्त कर उनके खिलाफ मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत्  9000 रूपए का जुरमाना वसूला गया। 

महा टीकाकरण अभियान हर बुधवार को 

🔘 प्रदेश में अब तक कोविड -19 वैक्सीनेशन की  कुल 8.76 करोड़ खुराक दी  जा चुकीं  हैंइनमे से 5.11 करोड़ प्रथम खुराक तथा 3.64 करोड द्वितीय खुराक शामिल है द्वितीय खुराक  के लिए पात्र नागरिकों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन 25 दिसंबर 2021 तक पूर्ण करना शासन की प्राथमिकता है । 

इसी सिलसिले में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने समस्त कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि द्वितीय खुराक की उपलब्धि शत-प्रतिशत हासिल करने हेतु सभी विभागों के समन्वय के साथ 8, 15 एवं 22 दिसंबर (प्रत्येक बुधवार) को प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया जाए। 

फसल बीमा की खबर गाँव-गाँव पहुंचाएगा जागरूकता रथ 

🔘 गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर दीपक आर्य ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता रथ को रवाना किया। यह जागरूकता रथ गांव-गांव घूमकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देगा। इस जागरूकता रथ के द्वारा किसानों की विभिन्न जिज्ञासाओं, समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। यह रथ सभी ब्लाक के गांवों में जाएगा। इस अवसर पर व्हाट्सएप पीहू चैट के नंबर 7304524888 एवं किसान पाठशाला पुस्तिका भाग-1 का भी विमोचन किया गया।

नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कवायद शुरू 

🔘 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में दावे-आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि 5 दिसम्बर, 2021 तक बढ़ाई गई है। तिथि में वृद्धि का उद्देश्य सभी पात्र व्यक्तियों को दावे और आपत्तियाँ दाखिल करने के लिये और समय उपलब्ध कराना है। आयोग ने पहले यह तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की थी।

इस अवधि में ऐसे पात्र मतदाता, जिनकी आयु एक जनवरी, 2022 को अथवा उससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और मतदाता-सूची में उनके नाम दर्ज होने से शेष हैं, तो संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी द्वारा उनके घर जाकर सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours