Land Dispute-मेरे परिवार को बदनाम करने रचा जा रहा है राजनीतिक षड्यंत्र- पूर्व भाजपा सांसद

Land Dispute-मेरे परिवार को बदनाम करने रचा जा रहा है राजनीतिक षड्यंत्र- पूर्व भाजपा सांसद

सागर वॉच
 वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान आरोप लगाया  कि उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए यह राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है। 

पहले मेरा मकान अतिक्रमण में होने का नोटिस दिया गया था और अब बेटे की जमीन को अतिक्रमण में बताकर फर्जी दस्तावेज बनवाने का आरोप लगाया जा रहा है। जमीन के दस्तावेज सही है। कार्रवाई गलत की जा रही है। जमीन खरीदते समय नगर निगम के दस्तावेजों में जांच की गई थी। इसके बाद ही खरीदी थी। 

उन्होंने दावा किया की कसाईखाना  की जमीन पर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा अतिक्रमण नहीं किया गया है। 60 वर्ष के लंबे राजनैतिक जीवन में मेरा प्रयास रहा है कि मुझसे कुछ गलत न हो। जहां तक कानून की बात है। किसी भी व्यक्ति  ने यदि नियम खिलाफ  कार्य किया है। तो उसके खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए मैं इस बात का पक्षधर रहा हूं।

उन्होंने कहा मामले में बेटा सुधीर यादव नगर निगम को मानहानि का नोटिस देगा। वहीं पुलिस विभाग मामले में निष्पक्ष जांच करे। निशाना बना कर की गई जा रही कार्रवाई भाजपा के पूर्व सांसद यादव ने कहा कि पिछले कुछ समय से मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। इसके पीछे कुछ राजनीतिक लोग हैं। 

शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए आए थे। उन्होंने प्रवेशद्वार तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिली तो लोग जमा हुए। उन्होंने दस्तावेज दिखाए तो अधिकारियों ने कहा था कि जानकारी के अभाव में कार्रवाई हो गई।

इसके बाद बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पार्टी और सरकार स्तर पर करूंगा शिकायत पूर्व सांसद यादव ने कहा कि निशाना बना कर की गई कार्रवाई को लेकर मैं चुप नहीं बैठूंगा। पार्टी और सरकार स्तर पर शिकायत करूंगा। जहां से मुझे न्याय मिलेगा। पुलिस भी मामले में निष्पक्ष जांच करें। 

गौरतलब है कि नगर निगम की कसाईखाना की जमीन पर कब्जा कर फर्जी दस्तावेज बनवाने के मामले में नगर निगम ने भाजपा से सागर के पूर्व सांसद के बेटे सुधीर यादव के खिलाफ मोतीनगर थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours