Digital Calender Launching- साल 2022 डॉ. गौर के संकल्पों को साकार करने का वर्ष-कुलपति

Digital Calender Launching- साल 2022 डॉ. गौर के संकल्पों को साकार करने का वर्ष-कुलपति

सागर वॉच/31 दिसंबर/ आगामी वर्ष विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. गौर के संकल्पों को साकार करने का वर्ष होगा। डॉ. गौर ने विश्वविद्यालय के माध्यम से जिन सपनों को देखा था, उसको साकार करने की दिशा में पूरा विश्वविद्यालय परिवार संकल्पित है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष के कैलेण्डर को डॉ. गौर को समर्पित करते हुए उनकी पूरी जीवन यात्रा को दर्शाया गया है

ये विचार कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ने वर्ष 2022 के डिजिटल कैलेण्डर का विमोचन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने डिजिटल स्क्रीन पर बटन दबाकर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कैलेण्डर का विमोचन किया

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  उनके दुर्लभ चित्रों का संकलन और संयोजन करके प्रत्येक महीने में क्रमशः उनके जीवन वृत्त को कलात्मकता के साथ उकेरा गया है नए साल से नया सवेरा होगाहर महीने के पन्ने पलटते समय डॉ. गौर के संकल्प हमारी स्मृति में रहेंगे और हम सभी असीम ऊर्जा के साथ हर दिन रचनात्मक कार्य कर सकेंगे जिससे निश्चित रूप से विश्वविद्यालय को एक नई ऊंचाई मिलेगी 

उन्होंने डिजिटल कैलेण्डर समिति के सभी सदस्यों को कलात्मक और आकर्षक डिजिटल कैलेण्डर तैयार करने के लिए बधाई दी. इस अवसर पर कुलसचिव संतोष सोहगौरा, उपकुलसचिव सतीश कुमार, समिति के समन्वयक डॉ. ललित मोहन, सदस्य डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. छबिल कुमार मेहेर, डॉ. कालीनाथ झा, विवेक जायसवाल के साथ ही डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, माधव चंद्रा, सहायक कुलसचिव आर के पाल, डॉ. मुकेश साहू सहित कई शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे.   

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours