Smart-Work-विवि-मार्ग-के-किनारे-बनी-नाली-की बीम पर ही बना दी रिटेनिंग दीवार

Smart-Work-विवि-मार्ग-के-किनारे-बनी-नाली-की बीम पर ही बना दी रिटेनिंग दीवार

सागर वॉच
 विवि यूनिवर्सिटी रोड पुनर्विकास परियोजना  के अंतर्गत स्मार्ट सिटी सागर द्वारा तीन करोड़ रुपए की लागत से एक किलोमीटर और तीन सौ मीटर की सड़क के सौन्दर्यीकरण  एवं चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें नाली की बीम पर रिटेनिंग दीवार  बना दी गई है, जो कि सलाहकार कम्पनी के कहने पर की गई है। 

स्मार्ट सिटी की तकनीकी अमले की बात  माने तो उपरोक्त मार्ग पर विवि और नगर निगम और पीएचई की इतनी पाईप लाईने सड़क किनारे और अंदर बिछी  थी जिनको व्यवस्थित करने में ही समय लग गया. कछुआ गति से चल रहे काम को देखते हुए अब जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी के आला अफसर गौर जयंती के पहले काम पूरा करने के लिए  ठेकेदार को निर्देशित कर रहे हैं

Also Read: विवि छात्रों के हॉस्टल की ही तर्ज़ पर गायों के आश्रय भी बनाये

गौरतलब है कि पिछले साल नवम्बर  माह में स्मार्ट सिटी  द्वारा गौर भवन से विवि स्थित गौर प्रतिमा तक चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण हेतु कार्य शुरू करवाया गया था. जो कि कोरोना की दूसरी लहर और बारिश के चलते समय सीमा में शुरू भी नहीं हो सका था. लगभग 10 माह में भोपाल की निर्माण कंपनी को कार्य करके देना था।

उपरोक्त मार्ग पर स्मार्ट सिटी द्वारा ठेकेदार के माध्यम से रिटेनिंग वॉल का निर्माण कराया गया है जो कि शुरू में तो नाली की बीम से हटकर बनाई गई, मगर आगे चलकर नाली की बीम पर ही बना दी गई है 

जब इस संबंध में ठेकेदार कंपनी से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि कंसलटेंसी के कहने पर नाली की बीम पर ही वॉल का निर्माण कराया गया है, वहीं इंजीनियर की माने तो उनका मानना है कि विश्वविद्यालय द्वारा भी पूर्व में विवि के पीछे से रमझिरिया की ओर जाने वाली सड़क पर नाली की बीम पर ही वॉल का निर्माण कराया गया 

Also Read: एलिवेटेड कारीडोर के निर्माण के लिए मुरम की आपूर्ति सवालों के घेरे में

विवि की गलती को ही आधार बनाकर स्मार्ट सिटी द्वारा आगे का काम गलत कराया जाए। चूंकि विवि की पहाड़ी से बारिश का पानी बहकर वॉल से टकरायेगा। वॉल के पीछे पहाड़ की मिट्टी और पत्थर भर दिए गए हैं. वहीं सड़क में पैचवर्क कार्य भी सीसी के द्वारा कराए जा रहे हैं। 

इस मार्ग पर पानी निकासी के लिए जो डक्ट  बनाई गई है। उसमें कई स्थानेां पर अभी से मुरम भरी है। साथ ही नाली निर्माण के लिए लगाया गया लोहा भी ५0 मीटर से अधिक खुला दिख रहा है। इस मार्ग पर तीन स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाये जा रहे हैं। जिनमें से एक पूरा हो चुका है। दो अन्य स्थलों पर काम चल रहा है। कई बार इस सड़क का निरीक्षण कर चुके स्मार्ट सिटी के अधिकारी ड€क और रिटेनिंग वॉल के घाल मेल संबंधी मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई।

Also Read: Nauradehi Sanctuary- बुंदेलखंड में बाघों के कुनबे में शामिल हुए दो नए सदस्य

इस मार्ग पर दीवार पर डॉ€टर गौर की जीवनवृāा को उकेरने संबंधी निर्देश के परिपालन में वाटर कलर से दीवारों को रंगने का काम शुरू हो गया है। कले€टर दीपक आर्य के निर्देश के बाद निर्माण एजेंसी पर गौर जयंती 26 नवम्बर से पहले इस सड़क को पूरा करने का दवाब है। उल्लेखनीय है कि लगभग 12 फुट नीचे दबी पाइप लाइन फटने से पिछले दिनों इसी मार्ग पर बने शौचालय का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

इस मार्ग पर गौर मूर्ति के नजदीक वाले हिस्से में विवि के पुराने गेट तक फुटपाथ का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त है। जिस पर भी निरीक्षण के दौरान अधिकारियेां ने कोई ध्यान नहीं दिया।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours