News-In-Short-मोबाइल-एप-में-देख-सकेंगे-मतदाता-अपना-नाम


News-In-Short-मोबाइल-एप-में-देख-सकेंगे-मतदाता-अपना-नाम
सागर वॉच। 22 नवंबर 2021@ समाचार संक्षेप 

म०प्र० शासन तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत संचालित सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में रिक्त सीटों पर प्रवेश संस्था स्तर की काउंसलिंग के माध्यम से 27, 29 एवं 30 नवंबर को किये जायेंगे । 

छात्र-छात्राएं अपने मूल प्रमाण पत्र लेकर उक्त तिथि में महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा । संस्था स्तर पर प्रवेश के लिए 30 नवंबर तक वेबसाइट पर पंजीयन कराना होगा । सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण के विद्यार्थी आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाइन, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन, फैशन टेक्नोलॉजी एवं कक्षा 12वीं उत्तीर्ण मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट ब्रांच में प्रवेश ले सकते है।  

प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन कराकर निर्धारित तिथि तक संस्था में प्रातः 10ः30 बजे से अपने अभिभावक के साथ मूल दस्तावेजों सहित प्रवेश हेतु उपस्थित हो सकेंगे। छात्र-छात्राओं को यदि पंजीयन में कोई समस्या आती है तो वे संस्था में आकर सम्पर्क कर सकते है अथवा 9340336528, 8770836393, 8770528393 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट  पर ही होगी। प्रवेश पूर्णतः मैरिट के आधार पर होंगे।             


समय पर सेवाएं नहीं देने पर
 सीईओ दण्डित 

म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम-2010 के तहत निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं न देने पर  कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले के बण्डा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र खरे पर 250 रूपये का अर्थदण्ड लगाया है।

अधिकृत जानकारी के मुताबिक यह अर्थदण्ड सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के प्रदाय करने के एक प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर 250 रूपये का लगाया गया है। कलेक्टर ने 3 दिवस के भीतर उक्त राशि वसूल कर मद में जमा कर चालान की प्रति कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश  दिए है।                          

मोबाइल एप में देख सकेंगे मतदाता अपना नाम
 
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए चुनाव मोबाइल एप को अद्यतन किया गया है। एप के माध्यम से मतदाता स्वयं मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकेंगे। चुनाव मोबाइल एप को आयोग की वेबसाइट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही चलेगा । 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours