Nauradehi-Sanctuary--बुंदेलखंड-में-बाघों-के-कुनबे-में-शामिल-हुए-दो-नए-सदस्य

Nauradehi-Sanctuary--बुंदेलखंड-में-बाघों-के-कुनबे-में-शामिल-हुए-दो-नए-सदस्य


सागर वॉच।
 देश में 
टाइगर स्टेट के रूप में जाने वाले मध्य प्रदेश में बाघों की कुनबों दो और शावक शामिल हुए हैं 
। प्रदेश के सबसे बड़े अभ्यारण नौरादेही में दीवाली से एक दिन बाद एन -1 बाघिन को दो नए शावकों के साथ देखा गया । बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यही बाघिन दो शावकों को जन्म दे चुकी है 

सागर के नौरादेही वनमंडल अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कराये जा रहे अनुश्रवण के दौरान पांच नवम्बर की सुबह बाघिन एन-1, 2 नन्हे शावकों (दूसरी बार जन्मे ) के साथ आराम करते देखी गईै। जिसकी पुष्टि स्वयं अनुश्रवण टीम द्वारा छाया चित्र ले कर की गई । 



टीम  के मुताबिक मादा और शावक स्वस्थ्य  अवस्था में पाए गए एवं आस पास के क्षेत्रों में निगरानी बड़ा दी गई है,इस खबर से  नौरादेही वन्यप्राणी अभ्यारण के समस्त टीम में काफी खुश है   

नौरादेही की वनमंडल अधिकारी ने बताया कि बाघिन को परेशान न करने के मकसद  से उसके ज़्यादा पास से देखने की कोशिश नहीं की गई है, और दूर से ही दो शावकों की ही पुष्टि की गई है, बाकी और अनुमानित शावकों की खोज की जा रही है एक संपूर्ण अभ्यारण में निगरानी बढ़ा ही गई है। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours