Vigilence-Trap-दलपतपुर-संकुल-के-प्राचार्य-और-बाबू-रिश्वत-लेते-पकडे-गए

 Vigilence-Trap-दलपतपुर-संकुल-के-प्राचार्य-और-बाबू-रिश्वत-लेते-पकडे-गए


सागर वॉच। शिक्षा विभाग के दलपतपुर संकुल के प्राचार्य  व बाबू(शिक्षक) को लोकायुक्त ने 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इन्होंने फरियादी शिक्षक शा. प्रा. शाला मुड़िया खुर्द की सर्विस बुक व एलपीसी देने के एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।  

लोकायुक्त टीआई बीएम द्विवेदी ने बताया कि आवेदक राघवेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी मुड़िया सोसायटी के पीछे वार्ड नम्बर 10 बंडा , ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी कि उनकी सर्विस बुक और LPC देने के एवज में दलपतपुर संकुल के प्राचार्य बबलेन्द्र कुमार जैन और बाबू राजेश कुमार राय 5 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। दो हजार रुपये ले चुके हैं। 


प्राप्त शिकायत पुष्टि के बाद  लोकायुक्त एसपी ने  टीआई बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम गुरूवार को दलपतपुर पहुंची और आवेदक राघवेंद्र के हाथ से पाउडर लगे 3000 रुपये पहुंचाए थे। रिश्वत लेने के बाद राघवेंद्र के इशारे ले बाद टीम ने छापा मारकर दोनों को रँगे हाथ ट्रेप कर लिया।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours