Radha-Prakatyotsav-राधारानी-का-सानिध्य-छूट-जाना-प्राणों-के-छूटने-के-सामान-है

Radha-Prakatyotsav-राधारानी-का-सानिध्य-छूट-जाना-प्राणों-के-छूटने-के-सामान-है

सागर वॉच
राधा और कृष्ण एक रूप ही हैं कर्तव्य परायणता, कल्याण की भावना ही  उनके प्रेम का आधार है
 सदैव उनकी लीला का उनके धाम का चिन्तन करते रहना चाहिए,राधा रानी का सानिध्य छूट जाना प्राणों के छूटने  के सामान है । ये विचार  रविशंकर वार्ड में स्थित श्री गौर गोविंद मंदिर में श्री राधा रानी के प्राकट्य महा उत्सव पर पं. रसिक बिहारी जी ने व्यक्त किये।

उत्सव का आरंभ ब्रह्म मुहर्त में हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी के साथ हुआ तत्पष्चात् मंगला आरती हुई इसके साथ ही दूध, दही, घृत, शहद, शक्कर व अष्टगंध जल के साथ प्रिया जी अभिषेक किया गया श्रृंगार उपरांत दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ प्राकट्य उत्सव मनाया गया। 

उत्सव कार्यक्रम में राधे-राधे मंडल द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। राजेन्द्र सिंह गड़र ने बधाई गीत प्रस्तुत कर उत्सव को आनंद से सराबोर कर दिया। भक्तों ने विभिन्न लीलाओं का चित्रण कर राधा रानी केे प्रति अपना समर्पण भाव व्यक्त किया। 

Also Read: घर चलाना शुरू किया पोल्ट्री फार्म से अब बनी मुर्गी पलक संघ की अध्यक्ष

डाॅ. श्रेया ठाकुर ने कृष्ण लीला का चित्रण कर सखियों से भेंट की वृन्दावन से पधारी हुई श्रीमती चन्द्रा शुक्ला ने अपने स्नेह वचनों में कहा जो श्मामा जू के राधा राधा नाम को रटते हैं या उनके प्रेमियों का संग करते हुए राधा के गुणों, महिमा, रूप का गान करते है वे कर्म बन्धन से मुक्त हो जाते है। 

फूलसिंह पंडा ने अपने संदेष में कहा कि लाड़ली जू की शरणागति नये प्रारब्ध की रचना कर देती है राधा नाम का स्मरण उनकी कृपा होने पर होता है अगर वृषभान दुलारी का आश्रय मिल गया तो मानव जीवन धन्य हो गया। 

पं. कपिल महाराज ने कहा कि राजराजेश्वरी  की कांति अन्नत बिजलियों जैसी है हमें उनके के प्रति सेवा भाव रखना चाहिए। 

Also Read: Admission Open- 37 विषयों पी-एचडी पाठ्यक्रम संचालित होगा

उत्सव में डाॅ. श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, राधे दीदी, डाॅ. राधिका, डाॅ. अमृता, योगिता गौर, अनुराधा, अर्पित, गोविंद सुजीत राजपूत, ललिता दीदी, कदम, शिवांगी  पांडे ने राधे-राधे नाम संकीर्तन से उत्सव में आनंद तो बरसाया  ही साथ ही बरसाने  जैसा भाव को देखने को मिला। अद्भुत श्रृंगार, संकीर्तन इन सबसे वातावरण राधामय हो गया।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours