Press-Meet-समाज-को-फायदा-देने-वाले-कौशल-आधारित-कार्यक्रम-बनाये-जायेंगे-कुलपति

Press Meet-समाज को फायदा देने वाले कौशल आधारित कार्यक्रम बनाये जायेंगे -कुलपति

सागर वॉच
। पहली प्राथमिकता भारत सरकार के स्वप्न-परियोजना 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय की अकादमिक संरचना को और अधिक गुणवत्ता  पर होगी. हम कौशल आधारित कार्यक्रम बनायेंगे जिसका लाभ हमारे समाज को भी होगा। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय संस्थानात्मक वरीयता ढाँचे  (NIRF ranking) के मानकों के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरी काम करेंगे।यह बात डॉक्टर  हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की नव नियुक्त कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सागर के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण हमारी शिक्षा प्रणाली में नया बदलाव आया है। इस चुनौतीपूर्ण स्थितियों में भी विश्वविद्यालय अध्ययन-अध्यापन के लिए कटिबद्ध है. मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि हमारे विश्वविद्यालय के शिक्षक,अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी सौ प्रतिशत टीकाकृत हों। 

Also Read:-राष्ट्रीय वरीयता सूची में सागर विश्वविद्यालय का नाम नहीं

कन्सल्टेन्सी, परीक्षा, शोध आदि जैसे महत्वपूर्ण मानको को दृष्टिगत रखते हुए अन्य कमियों को दूर करने पर प्रयास करेंगे. विश्व विद्यालय की प्रतिष्ठा जिस किसी भी माध्यम से बढ़ेगी, हम प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा काम करने का प्रयास करेंगे। 

मानव संसाधन और भौतिक संसाधनों को बढ़ाने के लिए व्यवस्थित एवं प्रभावी कदम उठाये जायेंगे। विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाली लड़कियों का स्वास्थ्य बेहतर रहे इसके लिए भी हम कई संसाधन जुटाएंगे और कई कार्यक्रमों को लागू करेंगे। लड़कियों के लिए अलग से पिंक शौचालय  स्थापित करना भी विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं में शामिल होगा 

डॉ. हरीसिंह गौर के सपनों के अनुरूप सागर विवि को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे। विवि में शोध कार्यों केे लिए फण्ड की कमी नहीं आने दी जायेगी। विवि परिसर का माहौल ऐसा बनायेंगे कि विद्यार्थी यहीं रहना पसंद करेंगे। 

Also Read: मप्र में कोरोना दर शून्य करने में महिला बाल विकास विभाग ने किया सराहनीय काम

खेल गतिविधि में हमारे विश्वविद्यालय को कार्य करने की आवश्यकता है. खेल संसाधनों को बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं खेल संबंधी पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत की जायेगी। विश्वविद्यालय को 'फिट इण्डिया अभियान से जोड़ा जाएगा। 

'स्वच्छ भारत अभियान  के माध्यम से भी हमारा विश्वविद्यालय सामुदायिक और सामाजिक प्रतिबद्धता का कर्āाव्य निर्वहन करेगा। मानव विज्ञान विभाग में शिक्षकों के आपसी झगड़ों के संबंध में जानकारी मिलने पर उन्हेांने कहा कि विवि की छवि खराब न हो इस बात का ध्यान रखा जायेगा। 

उच्च शिक्षण संस्थाओं के संबंध में मध्य प्रदेश सरकार की कोरोना गाइड लाइन देखने के बाद हमारा प्रयास होगा कि सागर विवि में जल्द से जल्द ऑफ लाइन कक्षायें प्रारंभ हो सकें। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा, उपकुलसचिव सतीश कुमार और मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours