NSUI-Agitation-स्थाई-कुलपति की-मांग-को-लेकर -भाराछासं-ने-राष्ट्रपति-के-नाम-दिया-ज्ञापन

 NSUI-Agitation-स्थाई-कुलपति की-मांग-को-लेकर -भाराछासं-ने-राष्ट्रपति-के-नाम-दिया-ज्ञापन

सागर वॉच।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सर डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में करीब एक साल से स्थाई कुलपति की नियुक्ति न होने तथा सागर में राजकीय(महिला) विश्वविद्यालय न खोले  जाने को मौजूदा सरकार की वायदा खिलाफी बताया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा 

इस मुद्दे पर गुस्साए एन.एस.यू.आई कार्यकर्ताओं ने स्थानीय शहीद कालीचरण चौराहे पर एकत्रित होकर अर्धनग्न होकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कुलपति बंगला के समक्ष प्रभावी प्रदर्शन करते हुये महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर नायब तहसीलदार सोनम पाण्डेय ने ज्ञापन लिया ।

Also Read: अंधों-गूंगों की सरकार ने तालाब के बीच से बिछा दी सीवर लाइन-कांग्रेस

अर्धनग्न प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अखिलेश मोनी केशरवानी,देवेन्द्र पटेल, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,एन.एस.यू. आई के पूर्व अध्यक्ष गोल्डी केशरवानी,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अंकित जैन, चैतन्य कृष्ण पांडे, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल खरे, ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह, सुरेंद्र सिंह चावड़ा, देवेंद्र कुर्मी, राकेश राय, शरद राजा सेन,विजय साहू, वीरेन्द्र गौतम, मुकेश खटीक,  सुरेंद्र करोशिया शामिल हुए । 

इनके अलावा युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुंदेला, कल्लू गोविंद पटेल, राजू डिस्क, कल्लू नायक,मुल्ले चौधरी,  संजय रोहिदास, रोहित वर्मा, धीरज खरे, विशाल बाबू, प्रियंकर तिवारी, बी.डी पटेल, असलम मंसूरी, कपिल अहिरवार, अबरार सौदागर, मोहसिन खान, नावेद खान, राहुल जैन, संभव जैन, धर्मेंद्र यादव, दिलीप रावत, अनिल कुर्मी, एम,आई खान, राजेश श्रीवास, सन्ना भाईजान, वीरेंद्र महावते, समीर मकरानी, अविनाश खरे,अंबुज चौहान, निशांत आठिया, देवेंद्र अहिरवार, कदम सिहं ठाकुर, 

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

मोहन अहिरवार, सहेंद्र राठौर, दुर्गेश अहिरवार, पीतम अहिरवार, अमित यादव,विवेक वर्मा, अफजल खान, खिलान सिंंह,अंकित ठाकुर, रोहित सिंघई, राजा खान, राज पंथी, बादल,अहिरवार, विक्रम अहिरवार, मल्लू राइन, सौरभ अहिरवार, मोनू यादव, दुर्लभ लारिया, जीशान खान, कब्बू लारिया, शिवम अहिरवार, अजय अहिरवार, फरदीन, अरबाज, आमिर, गोविंद अहिरवार, निशान्त आठिया अनुज प्रजापति,सिद्धार्थ साहिल सोनी, विजेंद्र अहिरवार, रोमी खान,नंदू बंसल, राजेंद्र सिंह, राकेश अहिरवार, मनीष सोनी,पंचम लाल सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours