Ground-Report-सागर-को-सुन्दर-शहरों-की-सूची-में-लाने-निर्माण-कार्य-जल्द-पूरे-कराने-पर-जोर

Ground-Report-सागर-को-सुन्दर-शहरों-की-सूची-में-लाने-निर्माण-कार्य-जल्द-पूरे-कराने-पर-जोर

सागर वॉच।
नए निजाम द्वारा जिले की बागडोर थामते ही शहर में चल रहे विकास कार्यो और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर निर्देश जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरूवार को नए कलेक्टर ने नगरनिगम के अधिकारियों के दल के साथ मैदानी निरीक्षण करने दौरे पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर के कचरे निष्पादन के लिए बनाए जा रहे  जलमल संयंत्र व निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम को निर्देश दिए कि शहर को सुंदर शहरों की सूची में शामिल कराने के लिए निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।

Also Read: Media Watch-मप्र में मीडिया पर नजर रखने जिलों में शुरू हुए नियंत्रण कक्ष

उन्होंने मसवासी ग्राम में स्थापित अपशिष्ट  पुर्नचक्रण संयत्र को अद्भुत बताते हुए शहर के स्कूली विद्यार्थियों को इसका भ्रमण कराने के निर्देश दिए। उनका मानना है कि इस संयत्र को देखकर बच्चों में स्वच्छता व कचरा निष्पादन के तरीकों के प्रति जागरूकता आएगी।

स्थानीय विधायक की मांग पर जिला कलेक्टर,नगर निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने पुरानी डफरिन की रिक्त पड़ी हुई भूमि का निरीक्षण किया  उल्लेखनीय है कि विधायक द्वारा पूर्व में  स्मार्ट सिटी के एडवायजरी फोरम की बैठक में इस भूमि पर एक अच्छा सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने का सुझाव दिया था  

Also Read: Admission Open- 37 विषयों पी-एचडी पाठ्यक्रम संचालित होगा

इसी संबंध में इस भूमि का निरीक्षण किया गया। विधायक ने बताया कि प्रयास है कि सागर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से एक अच्छा सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रारंभ हो । जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जिसमें हमारे नगर,जिले तथा आसपास के लोगों अच्छे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके और किसी भी सर्जरी के लिए हमें महानगरों की ओर ना जाना पड़े

 उन्होंने बताया कि इस भूमि का सीमांकन कर दिया गया है और अतिक्रमण भी चिन्हित कर लिया गया है, देश के प्रख्यात अस्पताल जैसे मैक्स,अपोलो,बंसल एवं फोर्टिस से ऑफर बुलाकर जनभागीदारी के माध्यम से हॉस्पिटल बनाए जाने की योजना है।

Also Read: Shri Ganesh Festival-गणेशोत्सव आयोजन समितियां थानों में दें आवेदन

 जिला कलेक्टर ने कहा कि सागर में अच्छी सुविधाओं के विस्तार के लिए हम एक अच्छी सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का प्रयास कर रहे हैं इस दिशा में हमने आज एक सार्थक कदम उठाया है और इस प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया है।उसकी व्यवस्थित प्लानिंग कर एक अच्छा मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हम सागर वासियों को उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours