Ailing-Public-Distribution-System- राशन-वितरण-में-गड़बड़ी-पर-एक-माह-में-सात-दुकानें -निलंबित

Ailing-Public-Distribution-System- राशन-वितरण-में-गड़बड़ी-पर-एक-माह-में-सात-दुकानें -निलंबित

सागर वॉच
 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सागर जिले में लगातार अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही हैं। इसी तारतम्य  में विगत दिनों शहर की राशन दुकानों की जांच की गई। राशन वितरण में गड़बड़ी मिलने पर पिछले एक माह के  दौरान सात  दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। 

खाद्य शाखा प्रभारी और संयुक्त कले€टर सपना त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा में बताया  कि सागर शहर की चंद्रशेखर वार्ड, लाजपतपुरा, शास्त्री वार्ड, वल्लभ नगर, भगवानगंज, गोपालगंज सहित मधुकर शाह वार्ड की दुकानों को निलंबित किया गया है।


निलंबन के बाद इन दुकानों का संचालन अन्य लोगों को सौंपा गया है। त्रिपाठी ने बताया कि सिविल लाईन स्थित एक पेट्रोलपंप पर गड़बड़ी की शिकायत सामने आई थी। नापतौल सहित अन्य विभागों की टीम ने जांच की। जिसमे नापतौल में फिलहाल किसी भी तरह की गडबड़ी नहीं मिली है। केवल साफ सफाई ,रिकार्ड संधारण आदि की कमियां पाई गई।

जिस पर उप  संचालक को उन्हें सुधारने हेतु निर्देशित किया गया है। सपना त्रिपाठी ने बताया कि शुभम वेयर हाउस में शिकायत मिलने के बाद अमानक स्तर का 3193 क्विंटल गेहूं गया था। जिस पर कार्यवाई भी की गई थी। उन्होंने बताया कि घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा रही है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours