Vaccination-Mega-Campaign-निजी-अस्पतालों-में-भी-होगा-कोविड-रोधी-टीकाकरण-मुफ्त

Vaccination-Mega-Campaign-निजी-अस्पतालों-में-भी-होगा-कोविड-रोधी-टीकाकरण-मुफ्त

सागर वॉच।
मध्य प्रदेश मे शत प्रतिशत टीकाकरण के मकसद से 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण का  महा अभियान चलाया जाएगा। 
निर्वाचन आयोग की मतदाता पर्ची की तर्ज पर टीकाकरण  पर्ची के साथ पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस अभियान में पहली बार निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम में भी निःशुल्क टीकाकरण के लिए केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सागर जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने के लिए जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी संगठनों, क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य एवं मीडिया के साथियों का सहयोग लेकर जिले में वैक्सीनेशन कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि चुनाव की तर्ज पर एक दिन पूर्व समस्त वैक्सीनेशन सेंटर  पर वैक्सीनेशन टीमें रवाना की जाए, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में बस एवं वाहनों की व्यवस्था की जावे ।


कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में भी जिला स्तर के पांच-पांच अधिकारी लगातार मानिटरिंग करें ।उन्होंने कहा कि कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से 25 एवं 26 अगस्त को पूरे दिन चुनाव की तर्ज पर टीकाकरण  की जानकारी अद्यतन करते रहें।
  
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए निर्वाचन आयोग की मतदाता पर्ची की तर्ज पर वैक्सीन पर्ची के साथ पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करें और टीकाकरण कराएं ।

उन्होंने कहा कि 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित होने वाले टीकाकरण महा अभियान के लिये 316 से अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि चिन्हित निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम में निःशुल्क टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। प्रत्येक टीकाकरण सेंटर पर प्रथम एवं द्वितीय खुराक  लगाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, जिससे अव्यवस्था न फैल पाए और समय पर सभी व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा सके । 


उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेंटर पर दो कंप्यूटर ऑपरेटर एवं दो वैक्सीनेटर उपलब्ध रहेंगे इसके लिए, उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शिक्षकों की सेवाएं लेकर उनको वैक्सीनेशन करवाने के कार्य सौपा जाएं । उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटरों की समुचित व्यवस्था के लिए समस्त विभागों के साथ शिक्षा विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों एवं शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जावे ।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने हाल में टीकाकरण महाअभियान की बैठक में समस्त निजी चिकित्सालय,नर्सिंग होम क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य स्वयंसेवी  संस्थाओं, धर्मगुरुओं एवं मीडिया के सहयोगियों से चर्चा करते हुए अपील की कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए सहयोग प्रदान कर इसका प्रचार प्रसार करें ।

उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों के साथ निजी चिकित्सालय एवं धार्मिक स्थानों पर भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे टीकाकरण कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।


निजी चिकित्सालयों के संचालकों द्वारा बताया गया कि सभी निजी चिकित्सालय में पैरामेडिकल स्टॉफ को उपलब्ध तैनात किया जाएगा। साथ ही अपने-अपने चिकित्सालय में टीकाकरण केंद्र  स्थापित कर निशुल्क टीकाकरण होगा ।

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, सिटी मजिस्ट्रेट  सीएल वर्मा ,संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध,सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान  सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours