Mud-Bath-स्मार्ट-सिटी-की -बदहाल-सड़कों-के-गड्ढे -हुक्मरानों-को-दिखाने-'आप'-का-कीचड-स्नान

Mud-Bath-स्मार्ट-सिटी-की -बदहाल-सड़कों-के-गड्ढे -हुक्मरानों-को-दिखाने-'आप'-का-कीचड-स्नान

सागर वॉच। स्मार्ट सिटी की सड़कों की बदहाली की और प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए "आप" आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन का अनूठा तरीका ढूँढा। प्रदर्शन में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर की मुख्य सड़कों के  कीचड से लबालब भरे गड्ढों को अपने प्रदर्शन का मंच बनाया। कार्यकर्ताओं ने पहले कीचड से भरे इन गड्ढों में स्नान किया और उसके बाद कीचड से सने हुए उन्हों शहर के विभिन्न इलाकों में घूम घूमकर जनता को सड़कों की बदहाली से अवगत करने की कोशिश की 

सागर तथा मकरोनिया में कीचड़,धूल,गड्ढे युक्त सड़कों एवं गलियों की मरम्मत की मांग को लेकर गुरूवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कीचड़ में स्नान किया। कीचड़ में स्नान कर जनप्रतिनिधियों को दिखाना चाहा की सड़कों पर पैदल या मोटर साइकिल से चलकर बताये तब आपको मालूम चलेगा कि सागर तथा मकरोनिया की आम जनता किस दुःख और परेशानी से गुज़र रही है।

संजय ड्राइव ट्रैफिक पार्क के पास कीचड़ स्नान कर आप कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण किया और होटल सागर सरोज के पास बने गड्ढों में पुनः कीचड़ स्नान किया फिर  विभिन्न मार्गो से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दो ज्ञापन सौंपे।एक ज्ञापन मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के नाम तथा दूसरा ज्ञापन जिलाधीश सागर के नाम सौंपा गया। ज्ञापन में सात सूत्रीय मांग रखी गयी। प्रमुख मांग सड़को की मरम्मत तथा नव निर्माणरत सड़को में घटिया सामग्री का इस्तेमाल एवं डीपीआर के दिशा निर्देशों के उल्लंघन की जांच की मांग एवं दोषियों पर कार्यवाहीं की मांग की गयी।

Also Read: अंधों-गूंगों की सरकार ने तालाब के बीच से बिछा दी सीवर लाइन-कांग्रेस

आम आदमी पार्टी  के प्रवक्ता एवं ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेन्द्र जैन ने आरोप लगाया है  कि  सागर की सड़कों पर गड्ढे,धूल एवं कीचड़ के लिये मुख्य रूप से सागर विधायक शैलेन्द्र जैन,प्रशासक एवं आयुक्त नगर निगम सागर, सीवर प्रोजेक्ट से संबंधित ठेकेदार,जलापूर्ति  प्रोजेक्ट से संबंधित ठेकेदार सहित तमाम इंजीनियर दोषी है।

प्रवक्ता का जैन का कहना है कि शहर की बदहाली के लिये व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए विधायक सागर को इस्तीफा दे देना चाहिये। साथ ही दोषी अधिकारी कर्मचारियों ठेकेदारों पर कार्यवाही प्रस्तावित होना चाहिये।

Also Read: अब व्हाट्सअप पर भी मिलेगा कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours