Virtual-Job-Fair-जिले-के-युवाओं-के-लि- एक-से-पांच-जुलाई-तक-लगेगा-रोजगार-मिला

Virtual-Job-Fair-जिले-के-युवाओं-के-लि- एक-से-पांच-जुलाई-तक-लगेगा-रोजगार-मिला

सागर वॉच@
 जिले के युवाओं को अधिक से अधिक से रोजगार दिलाने के मकसद से 
एक से पांच  जुलाई तक वर्चुअल रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश  और गुजरात की कंपनियां ऑनलाईन साक्षात्कार लेकर पात्र युवाओं का चयन करेंगी।

रोजगार उप संचालक डा. नागवंशी ने बताया कि लाईन ऑपरेटर, तकनीशियन, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर एवं टेक्सटाईल प्रशिक्षक के पद पर 18 से 45 वर्ष की आयु के अलग-अलग कक्षा 5वीं से स्नातक एवं आईटीआई योग्याताधारियों का चयन करेंगी। वेतन अलग-अलग योग्यातानुसार रहेगा।


उन्होंने बताया कि दोपहर 12 से 2 बजे तक मदरसन एमएस इंटरप्राइजेस पीथमपुर एक जुलाई को वाट्सअप लिंक https://chat.whatsapp.com/ELM2hqaIeWM6stCRVYHmUQ   पर यशस्वी एकेडमी प्रबंधन पीथमपुर 2 जुलाई को वाट्सअप  https://chat.whatsapp.com/DK8CTaxngqg40KnMn4VD6p   पर, 

3 जुलाई को बलाशोर इंडिया लिमिटेड अंजार गॉंधी नगर धाम गुजरात वाट्सअप लिंक  https://chat.whatsapp.com/H27TjjEPOERJ6zCxeaPPod   पर 

एवं 5 जुलाई को वर्धमान यार्न मण्डीद्वीप भोपाल वाट्सअप लिंक https://chat.whatsapp.com/EnzI16WXFJg7GtaKKEgMIN   से जो आवेदक ज्वाईन करेंगे उन्हें साक्षात्कार हेतु अलग से एक घंटे पहले लिंक दी जाएगी।

  
नागवंशी की मुताबिक  सागर जिले के योग्यताधारी आवेदकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आभासी रोजगार मेला  साक्षत्कार में भाग लेने हेतु दी गई वाट्अप लिंक पर ज्वाईन करें। जो दी गई वाट्अप लिंक पर ज्वाईन करेगें उन्ही आवेदकों को साक्षात्कार में सम्मिलित किया जा सकेगा।  
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours