Sagar-Collector-माफिया -के-खिलाफ-के-सख्त-करवाई-के-निर्देश-जारी

Sagar-Collector-माफिया -के-खिलाफ-के-सख्त-करवाई-के-निर्देश-जारी

 सागर वॉच 
। 20 जुलाई 2021

जिला कलेक्टर ने शहर को माफिया मुक्त करने के लिए समस्त प्रकार के माफियाओं के खिलाफ  प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घरेलू गैस का उपयोग करने वाले  व्यावसायिक  प्रतिष्ठानों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही कर  पुलिस प्रकरण बनाने के लिए कहा है। 

उन्होंने समस्त एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए कि, प्रत्येक सप्ताह समस्त प्रकार के माफियाओं को चिन्हित कर उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही इस संबंध में समय सीमा बैठक में प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें।


कलेक्टर दीपक सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि, आदतन अपराधियों की सूची बनाकर सुनियोजित तरीके से कार्यवाही करते हुए जिले को अपराध मुक्त किया जाए। उन्होंने मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटी खाद्य पदार्थों की जाँच की प्रक्रिया निरंतर जारी रखें और अधिक से अधिक नमूने लेकर कार्यवाही करें जिससे जिले को मिलावट से मुक्त किया जा सके।

कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि मिलावट से मुक्ति अभियान में छोटे और  बड़े मिलावट खोरों पर  आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही व एफआईआर  कराना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours