Political-Update-बीजेपी-जनप्रतिनिधियों-को-नसीहत-कार्यकर्ताओं-के-साथ-सुने-"मन-की-बात"

Political-Update-बीजेपी-जनप्रतिनिधियों-को-नसीहत-कार्यकर्ताओं-के-साथ-सुने-"मन-की-बात"

सागर वॉच/
 
राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों को नसीहत दी कि प्रवास करने के  साथ -साथ शहरी एवं ग्रामीण बूथ केन्द्रों पर प्रत्येक सप्ताह प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुने

एक दिवसीय सागर प्रवास पर पहुंचे  भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश एवं प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, धर्मश्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित संभागीय बैठक में शामिल हुये। इस मौके पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि समन्वय के साथ बूथ समितियों को सक्षम बनाने हेतु तुरंत कार्य योजना तैयार करें। 

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

उन्होंने कहा की बूथ समितियों का गठन इस प्रकार से किया जाये ताकि उनमे सभी वर्गों की हिस्सेदारी हो और इतनी  सुगठित व् प्रभावी भी रहें। त्जिससे आगामी में   अधिक से अधिक मत प्रत्येक बूथ से प्राप्त कर सकें उन्होंने कहा कि मंडल कार्य समिति के "हर कार्यकर्ता को काम" "हर काम को कार्यकर्ता" हो ताकि मंडल स्वस्फूर्ति के साथ  संगठन मजबूती की दिशा में कार्य करता रहें  इसके अलावा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से तीसरी लहर से निपटने के लिये अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम टीकाकरण करवाने एवं कोविड संक्रमणकाल में सेवा कार्य प्राथमिकता से करने का आग्रह किया। 

Also Read: -लाखा बंजारा झील पर अवैध कब्ज़ा धारियों की अब आयी शामत

 बैठक में प्रमुख रूप से सागर के संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया, कैबीनेट मंत्री गोपाल भार्गव, कैबीनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह, कैबीनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, कैबीनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कैबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रद्युम्न सिंह लोधी, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल,लता वानखेड़े,ललिता यादव, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, बीना विधायक महेश राय जी, हटा विधायक पी.एल. तंतुवाय, जबेरा विधायक धर्मेन्द्र लोधी, चंदला विधायक राजेश प्रजापति, निवाढ़ी विधायक अनिल जैन, टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी,गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष सागर, प्रीतम सिंह लोधी जिला अध्यक्ष दमोह, रामबिहारी चौरसिया जिला अध्यक्ष पन्ना, मलखान सिंह जिला अध्यक्ष छतरपुर,अमित नुना जिला अध्यक्ष टीकमगढ़, जिला अध्यक्ष निवाढ़ी अखिलेश अयाची उपस्थित रहे। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours