News-In-Short-'आप'ने-कहा-बेतहाशा-बढती-मंहगाई-गलत

News-In-Short-'आप'ने-कहा-बेतहाशा-बढती-मंहगाई-गलत

सागर वॉच। 
 ख़बरों की खबर 

निर्देशों की बैठक 

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में  हुई जिले के थानो की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक लंबित अपराधों को निपटाने, जुआ-सट्टा को रोकने व शराब के अवैध परिवहन व् बिक्री को रोकने के निर्देश जारी करने की चिरपरिचित औपचारिकता तक ही सीमित रही

कटरा चौकी मामले में समिति गठित  

उच्च  न्यायालय के  शहर की पुलिस चौकी की निर्माण के सिलसिले में जारी आदेश के परिपालन के सिलसिले में जिला कलेक्टर ने छः सदस्यीय समिति गठित की है समिति मौके पर निरीक्षण, कार्य की आवश्यकता और स्थल की उपलब्धता के आधार पर 15 दिन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी
 

अब नहीं होगा अप्सरा अंडर ब्रिज पर जलभराव 

अप्सरा सिनेमा अंडर ब्रिज स्थित जल भराव क्षेत्र से पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम एवं रेलवे के अधिकारियों ने मौके का मुएना किया व  वहां पर अवरुद्ध  पड़े पाइप को खोलने के सुधार कार्य प्रारंभ कराया लगभग दिनभर  की मशक्कत के बाद शाम 6 बजे पानी की निकासी को सुनिश्चित हो पाए। नगर विधायक ने भी मौके पर पहुँच कर मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया 

'आप'ने कहा बेतहाशा बढती मंहगाई गलत 

आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को हल्ला बोल रैली निकाली,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन आम आदमी पार्टी सागर ने प्रदेश और देश में बेतहाशा बढ़ती मंहगाई  अनुचित बताते हुए इसका विरोध किया व् इसे कम करने की मांग की रैली के दौरान आप कार्यकर्ता आपे को साइकल से रस्से बांधकर उसे खींचते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। 

मंत्री ने घटिया मूंग से लदे ट्रक लौटाए 

म.प्र . राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्रद्युम्न  सिंह लोधी आज  सागर जिले में भ्रमण के दौरान देवरी क्षेत्र अंतर्गत पगारा स्थित भण्डारगृह  का निरीक्षण किया। इस मौके पर क्षेत्रीय किसानों और जन प्रतिनिधियों द्वारा यह बताये जाने पर कि गोदाम के बाहर खड़े चार ट्रकों में मूंग लदा है जो बाहर से आया है और इनमें रखी हुई मूंग अच्छी गुणवत्ता की नहीं है। शिकायतों को सुनकर उन्होंने सभी ट्रकों को वापस लौटा दिया।  
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours