Daily-News-Gist-तीसरी-लहर-से-निपटने-जिला-अस्पताल-में-बन-रहे-हैं-बाल-वार्ड


आज की बात 
Daily-News-Gist-तीसरी-लहर-से-निपटने-जिला-अस्पताल-में-बन-रहे-हैं-बाल-वार्ड


  • जिला अस्पताल में आक्सीजन संयंत्र व डायलिसिस मशीन स्थापित की जा रहा है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाए जाने हैं। जिनमें हर पलंग तक आक्सीजन की लाईन बिछाई जानी है। सोमवार को  जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि बच्चों के वार्ड में मनोरंजन के साधना खिलौने, टेलीविजन जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराईं जाएंगीं।
  • जिला अस्पताल में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ई-टिकिटंग हाल, रैन बसैरा व दीनदयाल रसोई का भी निर्माण किया जा रहा है। जिनका निर्माण 15 अगस्त तक पूरा किया जाना है। इन सुविधाओं के विकसित हो जाने पर नागरिकों को सर्दी और  बारिश जैसे मौसम में  किफायती मूल्य पर ठहरने व भोजन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours