Commissioners-Directives-पन्द्रह-साल-से-पुराने-वाहनों-के-सार्वजनिक-परिवहन-के-वाहनों-पर-लगे-प्रतिबन्ध

pollution spreading vehical to be prohibited

सागर वॉच। 
कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने सागर जिले में 120 पेट्रोल पम्पों में से केवल 8 में पीयूसी स्थापित होने पर परिवहन विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने नगर की वायु गुणवत्ता खराब कर रहे  15 वर्ष पूर्ण करने वाले आटो, बसों आदि वाहनों के सम्बन्ध में कहा कि  ये वाहन अधिक धुआ छोड़ते है और वायु प्रदूषित करते है। इन पर  प्रतिबन्ध लगाया जाये । इसके अलावा  उन्होंने-ई रिक्शा  को प्रोत्साहित करने, सभी वार्डों में सड़क किनारे धूल नियंत्रण के लिये पेवर ब्लॉक लगाने, वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये।

Also Read: -लाखा बंजारा झील पर अवैध कब्ज़ा धारियों की अब आयी शामत

उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी से कहा कि कोयला सिगडी वालों को गैस कनेशन के लिये प्रोत्साहन करें। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री वाय कर ने बताया कि सागर जिले में अभी तक 2 लाख 80 हजार उज्जवला गैस के कनेशन  दिये जा चुके हैं। चाय दुकाने, होटल, रेस्टोरेंट आदि में लकड़ी, कोयले का उपयोग न हो। इन स्थानों पर व्यवसायिक एलपीजी गैस का उपयोग हो। उन्होंने एआरटीओ को   दिये कि सभी पेट्रोल पम्पों पर पीयूसी स्थापित किये जाये। उन्होंने आरटीओ के प्रति नाराजगी व्यक्त की।

कमिश्नर शुक्ला ने वायु गुणवत्ता सुधार के लिये आगामी तीन दिनों में स्मार्ट सिटी कार्यालय में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्मार्ट सिटी सीईओ, नगर निगम आयुक्त, यातायात, उप-अधीक्षक फुड, आरटीओ, आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर माइक्रो प्लान बनाने के निदश दिय। उन्होंने ईट भट्टों की भी जानकारी ली। 

Also Read: Health Bytes-सहज प्रसव में तन के साथ मन की तंदरुस्ती भी अहम होती है-डॉ गढ़पाले

उन्होंने बहु-स्तरीय पार्किंग के संबंध में निदश दिये। भोपाल से आई केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी डाक्टर रानू चैकसे ने बताया कि जिस प्रकार अभी स्वच्छता सर्वे किया जाता है। उसी प्रकार आगामी माहों में वायु गुणवत्ता के संबंध में भी सर्वे किया जायेगा।

बैठक में नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल से डाक्टर रानू चैकसे, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व्हीएस राय, स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत, अधीक्षण यंत्री पीडब्ल्यूडी,उप पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला आपूर्ति अधिकारी, एआरटीओ आदि मौजूद थे। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours