Achievement-पीम-स्वनिधि-से-समृद्धि-योजना-में-देश-में -अव्वल-रहा-सागर

Achievement-पीम-स्वनिधि-से-समृद्धि-योजना-में-देश-में -अव्वल-रहा-सागर

सागर वॉच।
 
प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना के क्रियान्वयन में सागर नगर निगम देश भर में अव्वल आया है  

इस सिलसिले में नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के 09 शहरों क्रमशः-इंदौर,भोपाल, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, सागर, गुना, छतरपुर का पायलट आधार पर चयन किया गया था। योजना के अंतर्गत 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में नगर पालिक निगम सागर ऋण वितरण कर लाभ दिलाने में मध्यप्रदेश के चयनित 9 शहरों में से सागर नगर निगम देश के शहरों में प्रथम स्थान पर है।

Also Read: -लाखा बंजारा झील पर अवैध कब्ज़ा धारियों की अब आयी शामत

आयुक्त श्री अहिरवार के मुताबिक नगर निगम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सभी लाभार्थियों की सामाजिक एवं आर्थिक जानकारी एकत्रित कर और दस्तावेज तैयार करा कर उनके परिवारों को भारत सरकार की अन्य 9 योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम कर रहा है। इन सभी योजनाओं के तहत  सागर शहर के कुल 25 हज़ार 589 लोगों द्वारा दिये गये आवेदनों में से 25 हज़ार 588 लोगों को लाभान्वित किये जाने के लिए नगर निगम सागर को भारत में पहला स्थान मिला है।

Also Read: Health Bytes-सहज प्रसव में तन के साथ मन की तंदरुस्ती भी अहम होती है-डॉ गढ़पाले

उन्होंने ने बताया कि पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों एवं उनके परिवार जनों को-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, एक देश एक राशन कार्ड योजना,प्रधानमंत्री श्रमयोगी मनधन योजना, निर्माण कार्यो हेतु पंजीयन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री  मातृ वंदना योजना आदि के अंतर्गत भी लाभान्वित किया गया है। 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के चलते देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण  रेहड़ी वालों और शहरी पथ विक्रेताओं के व्यापार पर बेहद बुरा असर पड़ा। सड़क किनारे दूकान लगाने वाले इन छोट-छोटे व्यापारियों को आर्थिक मदद मुहैया कराकर फिर से पैरों पर खड़ा होने योग्य बनाने के लिए स्वनिधि से समृद्धि योजना को शुरू किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना  के तहत केंद्र सरकार द्वारा छोटे व्यापारियों को  10 हज़ार रूपये तक का ऋण मुहैया कराया जा रहा है । सागर नगर पालिक निगम के द्वारा पात्र शहरी पथ विक्रेता  को 10 हज़ार रूपये तक का ब्याज मुक्त लोन बैंकों के माध्यम से दिलाया रहा है।  


 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours