Mega-Vaccination-Drive--पहले-ही-दिन-सागर-में-लक्ष्य-से-ज्यादा-हुआ-टीकाकरण

Mega-Vaccination-Drive--पहले-ही-दिन-सागर-में-लक्ष्य-से-ज्यादा-हुआ-टीकाकरण

सागर वॉच @ 
विश्व योग दिवस पर देशव्यापी स्तर पर शुरू हुए महाटीकाकरण अभियान के सागर जिले में अच्छे नतीजे सामने आए हैं। जिले में लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ है। जिला प्रशासन कोविडरोधी टीकाकरण के महाभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कर रहा है। इसी सिलसिले में जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के लिए बनाए गए 242 टीकाकरण केन्द्रों से 21 जून से 30 जून के बीच लगभग 20 हजार पौधों का वितरण किए जाने के इंतजाम किए हैं।
 
Also Read: तीसरी लहर के सितम्बर-अक्टूबर से शुरू होने की आशंका..!

जिला कलेक्टर  ने टीकाकरण के महाभियान मे लापरवाही बरतने पर शाहपुर व जैसीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दो एएनम चंद्रवती अहिरवार व मीना अहिरवार को निलंबित कर दिया है।वहीं इन्हीें सामुदायिक केन्द्रों के प्रभारी  मुख्य चिकित्सा अधिकारियों क्रमशः आनंद दास शर्मा व डाॅ. एलएस शाक्या को भी कर्तव्यों में लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Also Read: सागर में बनेगी बुंदेलखंड की सबसे ऊंची ईमारत

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours