MEDIA-WATCH-मानसून-में -मुंबई-की-धांसू-आमद-पूरे-देश-को-आगोश-में-लेने-तेजी-से-आगे-बढ़ा

 MEDIA WATCH@ ख़बरें ज़माने भर कीं 

SAGAR WATCH@ 09 JUNE 2021

MEDIA-WATCH-मानसून-में -मुंबई-की-धांसू-आमद-पूरे-देश-को-आगोश-में-लेने-तेजी-से-आगे-बढ़ा

पूरे देश को तरबतर करने तेजी से आगे बढ़ रहा है मानसून 

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मुंबई में एक दिन पहले धांसू एंट्री मारी है। बुधवार को मुंबई सहित कई इलाकों में जबर्दस्त बारिश से सड़कें नदियां बन गईं। मुंबई में समुद्र में हाइटाइड(ज्वार-भाटा) की चेतावनी जारी की गई है। एशिया नेट @ की खबर में मौसम विभाग के हवाले  से बताया है कि, अगले 4-5 दिनों में मानसून 14 राज्यों को तरबतर कर देगा। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 4-5 दिनों में मानसून 14 राज्यों में प्रवेश कर जाएगा। इनमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, बिहार, झारखंड, गुजरात, तेलंगाना  आदि शामिल हैं। कल या परसों तक मध्य प्रदेश में मानसून के पहुंचने के आसार हैं। 

Also Read: निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिये आवेदन 10 जून से

गंगा का पानी अचानक हुआ  हरा 

वाराणसी में अचानक गंगा का पानी हरा दिखाई दे रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है. जांच अधिकारी 3 दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे इस सिलसिले में एनडीटीवी @ की खबर कहती है कि जिलाधिकारी के आदेश पर बनारस के खिड़कियां घाट से लेकर मिर्जापुर तक गंगा नदी से जहां-जहां पानी हरा मिला, उसके सैंपल लिए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि 20-22 दिनों से गंगा का पानी हरा हो गया है और उसमें काई यानी शैवाल पायी जाने लगी ऐसा पहली बार हुआ है जब गंगा का पानी हरा हुआ है

इनको कोविशील्ड का दूसरा डोज 28 दिन में ही लगेगा

Also Read: चुनाव आयोग ने आधार कार्ड को मतदाता कार्ड से जोड़ने की कवायाद्की  शुरू 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कानून मंत्रालय को एक और प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें मतदाता सूची को आधार से जोड़ने का प्रस्ताव है. इससे यह फायदा होगा कि एक से अधिक स्थान पर मतदाता सूचियों में नाम पर रोक लग सकेगी। प्रभात खबर @ ने अपनी खबर में बताया है कि  कानून मंत्री प्रसाद ने हाल ही में लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा था कि चुनाव आयोग का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है और इसके लिए चुनाव कानूनों में संशोधन करना होगा. अगले साल गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश राज्यों में चुनाव होने हैं

Also Read: नेस्ले कंपनी ने खुद माना मैगी नूडल्स सेहत के लिए ठीक नहीं

उत्तरप्रदेश में अदालतों में ए फोर आकार का कागज़ होगा इस्तेमाल 

इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक फैसले के मुताबिक  प्रदेश की सभी अदालतों में लीगल साइज की जगह केवल ।4 साइज पेपर का यूज होगा। इसे लागू करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने 155 साल पुराने हाईकोर्ट रूल्स, जनरल रूल्स सिविल व जनरल रूल्स क्रिमिनल में संशोधन कर दिया है। दैनिक भास्कर @ ने अपनी इस खबर में बताया है कि कोर्ट ने 29 मई 2021 को 1952 में बने इन नियमों में संशोधन कर ।4 साइज पेपर लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह बदलाव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि छात्रों द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए किया है।

Also Read: नेस्ले कंपनी ने खुद माना मैगी नूडल्स सेहत के लिए ठीक नहीं

सियासी दलों में उप्र में  जातिगत समीकरण साधने उठा-पटक शुरू 

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए जितिन प्रसाद को भगवा दल के लिए ब्राह्मण वोटों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। एक समय में ब्राह्मणों का बड़ा वोट हासिल करने वाली बीजेपी इन दिनों इस बिरादरी को लुभाने में जुटी है। खासतौर पर ऐसे दौर में जब योगी सरकार के गठन के बाद से ही ब्राह्मणों की उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं। लाईव हिन्दुस्तान @ की इस खबर के मुताबिक ऐसी स्थिति में जितिन प्रसाद को शामिल कर बीजेपी एक बड़ा संदेश देने की कोशिश कर सकती है। यूपी में 2022 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी अभी से चुनावी मोड में आ चुकी है। ऐसे में जितिन प्रसाद की एंट्री वोटरों के एक वर्ग को साधने का दांव माना जा रहा है।

Also Read: तीसरी लहर के सितम्बर-अक्टूबर से शुरू होने की आशंका..!

अब टीकाकरण प्रमाणपत्र में गलतियों का हो सकेगा सुधार 

यदि रजिस्ट्रेशन के दौरान नाम या जन्म तारीख में कोई गलती हो गई है तो आप कोविन पोर्टल पर लॉगिन करके उसमें सुधार कर सकते हैं। कोविन पोर्टल के नए अपडेट की जानकारी आरोग्य सेतु ने ट्वीट करके दी है।ष् सरकार ने कोविन पोर्टरल  के लिए नया अपडेट जारी किया है। अमर उजाला @  इस विषय पर प्रकाशित अपनी खबर में बताया है कि इस अपडेट के बाद ब्वूपद पर ही आप अपने वैक्सीन के सर्टिफिकेट में मौजूद किसी गलती को सुधार सकेंगे। यदि रजिस्ट्रेशन के दौरान नाम या जन्म तारीख में कोई गलती हो गई है तो आप ब्वूपद पोर्टल पर लॉगिन करके उसमें सुधार कर सकते हैं। कोविन पोर्टल के नए अपडेट की जानकारी आरोग्य सेतु ने ट्वीट करके दी है। सर्टिफिकेट में हुई किसी गलती को सुधारने के लिए कोविन पोर्टल में अब मुद्दा उठाने का विकल्प मिलेगा।





Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours