Innovative-Innitiatives-to-promote-Vaccination- बुन्देली-परंपरा-से-घर-घर-पहुँच-रहा-है-टीका-लगवाने-का-निमंत्रण

Innovative-Innitiatives-to-promote-Vaccination- बुन्देली-परंपरा-से-घर-घर-पहुँच-रहा-है-टीका-लगवाने-का-निमंत्रण

 सागर,वॉच @ देश भर में व्यापक पैमाने पर शुरू हो रहे कोविड-रोधी टीकाकरण अभियान को बुंदेलखंड अपने परंपरागत  अंदाज में ही आगे बढ़ाएगा   यहां प्रशासन शुरू से ही  लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाने के लिए बुंदेलखंड की न्यौता(आमंत्रण )देने की चिरपरिचित पंरपरा का सहारा ले लेता रहा है। नवाचारों  के चलते  नगरीय क्षेत्र में टीकाकरण का प्रतिशत  संपूण जिले के मुकाबले काफी ज्यादा बना हुआ है। प्रशासन को उम्मीद है कि टीकाकारण के महाभियान के दौरान इस कार्य में और अधिक तेजी आएगी।


विश्व योग दिवस 21 जून से शुरू होने जा रहे टीकाकरण के महाभियान को सौ फीसदी के अंजाम तक ले जाने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। इस सिलसिले में नगर निगम आयुक्त राम प्रसाद अहिरवार  ने सागर वॉच  को बताया कि  टीकाकरण के महाभियान शुरू होने से पहले तक भी शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की दर शेष जिले की दर से काफी ज्यादा रही है। जिले में अब तक हुए 35 फीसद टीकारण के मुकाबले में नगर निगम क्षेत्र में यह आंकड़ा इसके लगभग दोगुने 65 फीसद तक  पहंच गया है। इस आंकड़ें को सौ तक ले जाने के लिए प्रशासन ने लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें घर-घर जाकर बुलाने का अभियान जारी रखेगा 


निगम आयुक्त अहिरवार ने बताया कि प्रशासन की ओर से आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता और इस कार्य में लगे सभी कर्मचारी बुंदेलखंड की लोकप्रिय परंपरा के तहत लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाने घर-घर पीले चावल लेकर जा रहे हैं। बंदेलखंड की इस परंपरा के तहत   शुभ कार्य के लिए मानदान (सम्माननीय लोग) को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल लेकर घर-घर जा या जाता है। हल्दी से रंगे चावल के दानों को सम्माननीय  जनों के दरवाजे पर देहरी पर रखकर उनसे  हाथ जोड़ कर विनम्रता पूर्वक आयोजन में शामिल होने का निवेदन किया जाता है।


प्रशासन का मानना है एक तो टीकाकरण लोगों की जिंदगी से जुड़ा बेहद अहम मामला है। दूसरा पीले चावल के साथ प्राप्त  आमंत्रण को  स्वीकारने को    नैतिक  रूप से जरूरी  मानते हैं । प्रशासन का कहना है कि लोग   टीकाकरण केन्द्रों में आकर टीका लगवा कर अपनी व परिजनों की जिंदगी को सुरक्षित बनाएंगें।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours