Smart-City-Board-Of-Directors'-Meet-ननि-स्टेडियम-में-बनेगा-एकीकृत-खेल-परिसर

Smart-City-Board-Of-Directors'-Meet-ननि-स्टेडियम-में-बनेगा-एकीकृत-खेल-परिसर

सागर वॉच । 
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में निदेशक मंडल की 20वीं बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आभासी बैठक में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर की  विकास परियोजनाओं की समीक्षा कर उन्हें  सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई । 



बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में इन एजेंडे पर हुआ विचार 

# शहर के परकोटा मार्ग  के यातायात दबाव को  कम के लिए  परियोजना लेक साइड एलिवेटेड कॉरिडोर (चकराघाट से तीन माड़िया तक) के  निर्माण को  स्वीकृति दी गई।  
 
# नगर निगम स्टेडियम में भू-परिक्षण हो चूका है  खेल परिसर मैदान एवं नगर निगम स्टेडियम में प्रस्तावित  एकीकृत खेल परिसर का कार्य  प्रारंभ कराया जायेगा । 


# कोरोना काल  में शवदाह के लिए लकड़ी बढती मांग  को देखते हुए शहर में पांच नए विद्युत् शवदाह बनाये ल्बनाये जायेंगे । जिनमे से 4 शवदाह चार अलग -अलग मुक्तिधामों में शुरू होंगे जबकि मोतीनगर मुक्तिधाम में एक और विद्युत् शवदाह बनेगा । कोरोना काल के चलते शहर में शवों को सुरक्षित मुक्तिधाम तक पहुंचाने व अन्य दूरस्थ स्थलों से लाने-लेजाने हेतु शव वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए प्रशीतक  युक्त 2 शववाहन क्रय करने की स्वीकृति दी गई।

#  अटल पार्क  में लाइट एवं साउंड शो सर्विस शुरू होगा ।   

शहर को पर्यावरणीय रूप से समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न जगहों पर बढ़ी संख्या में  औषधीय व  फलदार पौधों व वृक्ष लगाये जायेंगे । 

स्मार्ट पोल प्रोजेक्ट, पब्लिक बाइक शेयरिंग सिस्टम, आई टी इनेविल्ड फायर फाइटिंग सिस्टम, पब्लिक लाइब्रेरी, रैनबसेरा, वूमन हाॅस्टल भी बनाये जायेंगे । 


 बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष  दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक आर. पी. अहिरवार, अन्य निदेशकों में नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA, Delhi), स्वतंत्र निदेशक  नबरून भट्टाचार्यजी, मुख्य अभियंता के एल वर्मा, अधीक्षण यंत्री UADD जी एस सलूजा, अधीक्षण यंत्री पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट सागर राजेंद्र सिंह ठाकुर, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल सिंह राजपूत, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours