Oxygen-Crisis-ऑक्सीजन-टैंकर-सरे-राह-कर-रहे-थे-ऑक्सीजन-की-पलटी,-विधायक-ने-जताई-चोरी-की-आशंका

Oxygen-Crisis-ऑक्सीजन-टैंकर-सरे-राह-कर-रहे-थे-ऑक्सीजन-की-पलटी,-विधायक-ने-जताई-चोरी-की-आशंका

सागर वॉच @
कोरोना काल में जब पूरे देश में आक्सीजन को लेकर मारा-मारी चल रही हो ऐसे समय में सड़क पर खडे़ आक्सीजन के दो टैंकरों में से एक टैंकर से दूसरे टैंकर में आक्सीजन की पलटी किया जाना किसी के भी मन में आक्सीजन की चोरी की आशंका को जन्म दे सकता है। ऐसा ही कुछ वाक्या मप्र के सागर शहर में हुआ । यह वाक्या भी सबसे पहले शहर के विधायक शैलेन्द्र जैन की नजर में आया। उन्होंने इस मामले में हकीकत जानने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

Also Read: आयुष्मान कार्ड पर पर निजी अस्पतालों में मुफ्त होगा कोरोना का इलाज

विधायक शैलेन्द्र जैन को शनिवार को धर्मश्री से गुजरते  वक्त दो ऑक्सिजन टैंकर दिखाई दिए । जिनमें एक टैंकर में भरी ऑक्सीजन दूसरे टैंकर में भरी जा रही थी। मामले को संदिग्ध मानते हुए विधायक जैन ने गाड़ी रोक कर पूछताछ की। ऑक्सीजन टेंकर कहां से लाये हो और एक से दूसरे टैंकर में   ऑक्सीजन क्यों खाली कर रहे हो। 

Also Read: नहीं मिला राजघाट के पानी में कोरोना का संक्रमण-विधायक

इस पर टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि बोकारो से ट्रेन के माध्यम से सागर आए हैं, और इनमें से एक टैंकर छतरपुर जाना है। जिसमें ऑक्सीजन शिफ्ट की जा रही है। परंतु ड्राइवरयह नहीं बता पाया कि उसे ऐसा करने के लिए किसने कहा है और न ही वह इस संबंध में कोई भी दस्तावेज दिखा पाया। इस मामले को अधिकारियों के ध्यान में लाने के लिए विधायक जैन ने तुरंत जिला पंचायत सीईओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को फोन लगाया, लेकिन किसी ने भी उन्हें फोन पर जवाब नहीं मिला। इस मामले में विधायक ने  ऑक्सीजन चोरी की आशंका से भी इंकार नहीं किया।

Also Read: Get Covid-19 Test Report Online-मप्र में कोरोना टेस्ट की रपट मिलेगी घर बैठे

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours