News-In-Short-मप्र-सवारी-बसों-के-अंतर-राज्यीय-आवागमन-पर-रोक-पंद्रह-मई-तक-बढ़ी

 

News-In-Short-मप्र-सवारी-बसों-के-अंतर-राज्यीय-आवागमन-पर-रोक-पंद्रह-मई-तक-बढ़ी

सागर वॉच @
प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया की राज्य में कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोकहित में महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ओर आने-जाने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 15 मई  2021तक स्थगित कर दिया गया है।  

Also Read: Get Covid-19 Test Report Online-मप्र में कोरोना टेस्ट की रपट मिलेगी घर बैठे

परिवहन मंत्री राजपूत के निर्देश पर इस संबंध में चारों राज्यों के लिए पृथक-पृथक आदेश जारी किये गये है। सचिव राज्य परिवहन प्राधिकार एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन)  मप्र अरविंद सक्सेना ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार अंतरराज्यीय अनुज्ञाओं एवं अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश तथा इन राज्यों के यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश 15 मई तक स्थगित किया गया है।

Also Read: Sweepers-Unsung Heroes of Fearsome Covid Era

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours