News-In-Short-अस्पताल-उपकरणों-का-कराएँ-ऑडिट

सागर वॉच @  News-In-Short: समाचार संक्षेप 

News-In-Short-अस्पताल-उपकरणों-का-कराएँ-ऑडिट

अस्पताल उपकरणों का कराएँ ऑडिट 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने प्रदेश के सभी शासकीय व निजी अस्पतालों को उनके लिफ्ट व अग्नि शमन उपकरणों का आडिट एक हफ्ते के अंदर कराने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सभी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। इससे अस्पतालों में बिजली की खपत व लिफ्ट का उपयोग बढ़ा है इसलिए इन उपकरणों का चुस्त-दुरूस्त रहना जरूरी है।

Also Read: नयी दवा मरीजों को बाहर से ऑक्सीजन देने की निर्भरता को कम करती है

सब्जी मंडी

सागर कलेक्टर के आदेश से मंगलवार से शहर में सब्जी की खरीद-फरोख्त खुरई मार्ग स्थित गल्ला मंडी का परिसर से होगी। यह बदलाव खेल परिसर के पास शुरू हुई सब्जी मंडी में अत्यधिक भीड  होने की वजह से किया गया है। वहीं


अस्पतालों में मिली खामियां -नोटिस जारी


कलेक्टर के निर्देश पर शहर के निजी अस्पतालों की व्यवस्थाओं की जांच के लिए गठित समिति ने सोमवार को भी अस्पतालों का निरीक्षण किया। जांच में दल को को तिली मार्ग पर स्थित आयुष्मान अस्पताल में जहां दिशा सूचक लगे नहीं मिले वहीं बालाजी अस्पताल में चिकित्सक नदारद मिले इसके अलावा  चैतन्य अत्यधिक भीड़ होने के कारण अव्यवस्था नजर आयी। इन खामियों के लिए सभी अस्पतालों को संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। शहर के  नौ निजी अस्पतालों को  लिए आयुष्मान कार्ड धारक कोविड मरीजों के मुफ्त ईलाज के लिए चिन्हित किया है। कलेक्टर ने ऐसे सभी अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड धारक कोविड मरीजों के उपचार के लिए 20 बिस्तर आरक्षित रखने के निर्देश भी दिए हैं। 

Also Read: Bundelkhand ready to fight against Covid With New Thousand-Bed Hospital

शाम 5 से 6 बजे के बीच करे वैक्सीनेशन स्लॉट

जिला टीकाकरण अधिकारी सागर डॉ एस.आर.रोशन ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग वालों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाईन बुकिंग सांय 5 से 6 के बीच में खुलेगी जिसमें स्लॉट खुलेगा। स्लॉट बुकिंग होने के बाद हितग्राही टीकाकरण केन्द्र पर ऑनलाईन पंजीयन का स्क्रीन शॉट प्रस्तुत करेंगे जिससे उनका टीकाकरण किया जावेगा। हितग्राही द्वारा ऑनलाईन पंजीयन होने के बाद उनके द्वारा चिन्हित किये गये केन्द्रों पर उन्ही व्यक्तियों का टीकाकरण किया जावेगा। टीकाकरण हेतु प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर 100 का लक्ष्य रखा गया है । जिनकी ऑनलाईन बुकिंग एक दिन पूर्व 11, 12, 14 मई को क्रमशा होगी उनका टीकाकरण 12, 13 एवं 15 मई को किया जावेगा।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours