News-In-Short-आयुष्मान-कार्ड-पर-पर-निजी-अस्पतालों-में-मुफ्त-होगा-कोरोना-का-इलाज

 News-In-Short-आयुष्मान-कार्ड-पर-पर-निजी-अस्पतालों-में-मुफ्त-होगा-कोरोना-का-इलाज

सागर वॉच @
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश शासन ने एक अहम फैसला लिया है। अब से आयुष्मान कार्ड धारियों का कोरोना का इलाज निजी अस्पतालों में मुफ्त होगा। कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि इस योजना में शहर के नौ निजी अस्पताल -सागरश्री अस्पताल, राय अस्पताल, सूर्या लाइफ केयर अस्पताल आयुष्मान अस्पताल ,भाग्योदय अस्पताल,सुयश अस्पताल, सुकृत अस्पताल,चैतन्य अस्पताल एवं बालाजी अस्पताल शामिल हैं।

Also Read: Get Covid-19 Test Report Online-मप्र में कोरोना टेस्ट की रपट मिलेगी घर बैठे

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों के लिए सीटी स्कैन सहित सभी प्रकार की जांच एवं एंबुलेंस की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी । इसी सिलसिले में शिकायतें के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर अखिलेश जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला स्तर पर एक शिकायत कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केंद्र भी स्थापित कराए जा रहे हैं ताकि योजना के तहत पात्र लोग केवल कार्ड न होने की वजह से ईलाज से वंचित न रह जाए। शासन स्तर पर समस्त कोरोना संक्रमण इलाज की कीमतों में 40 फीसदी की वृद्धि की गई है। सभी निजी चिकित्सालय शासन द्वारा तय की गयीं कीमतों पर ही इलाज करेंगे। 

Also Read: Sweepers-Unsung Heroes of Fearsome Covid Era



Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours