MEDIA-WATCH-क्या-शुरू-हो-गई-है-कोरोना-की-तीसरी-लहर!

MEDIA WATCH@ ख़बरें ज़माने भर कीं 

SAGAR WATCH@ 30 MAY 2021

MEDIA-WATCH-क्या-शुरू-हो-गई-है-कोरोना-की-तीसरी-लहर!

पत्रिका
ने अपनी खबर क्या शुरू हो गई है कोरोना की तीसरी लहर! सवाल से उठायी है। खबर में बताया है कि  महाराष्ट्र के सिर्फ एक जिले में मिले 8 हजार संक्रमित बच्चे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह डराने वाले दिख रहे। महराष्ट्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमितों के जिलेवार जारी आंकड़ों पर गौर करें तो सिर्फ अहमदनगर जिले में मई महीने में करीब आठ हजार बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

Also Read: वियतनाम में मिला हवा के जरिये तेजी से फैलने वाला कोविड का नया वैरिएंट

जी न्यूज ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक शोध के हवाले से खबर दी है कि कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों में वैक्सीन  की पहली खुराक 10 दिन के अंदर पर्याप्त एंटीबॉडी बना देती है. ये एंटीबॉडी कोरोना से लड़ने में कारगर होती हैं. जबकि जो कोरोना संक्रमित नहीं हुए हैं, उनमें वैक्सीन लगने के बाद एंटीबॉडी बनने में 3 से 4 हफ्ते का समय लगता है.

Also Read: अधिक दूध पीने से नहीं बढता है कोलेस्ट्राल 

नवभारत टाईम्स ने देश के साइकिल उद्योग के लिए कोरोना महामारी काल को वरदान बताते हुए लगाई खबर में बताया है कि चालू वित्त वर्ष 20 फीसदी की बढ़ोतर की उम्मीद के जा रही है  खबर में बताया है कई कोरोना वायरस की पहली  लहर के चलते साइकिलों की बिक्री में 22 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसकी वजह सरकार की ओर से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए स्टैंडर्ड साइकिलों  की खरीद में गिरावट आना रहा।

Also Read: नासा को मंगल ग्रह पर मिले मशरूम हो सकता है एलियन से भी नाता

बीबीसी लंदन ने कोरोना वायरस के पैदाईश के स्थान की तलाश के सिलसिले में दुनिया भर में मची हाय-तौबा से जुड़ी अपनी एक खबर में बताया है कि अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने भी माना है कि यह ‘संभव’ है कि कोरोना महामारी की शुरुआत चीन की प्रयोगशाला से वायरस लीक होने के बाद हुई हो.खबर में ब्रिटेन के वैक्सीन मंत्री नदीम जहावी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से कोरोना वायरस के स्रोत का पता लगाने के लिए पूरी जाँच की माँग की है ताकि कोरोना वायरस के स्रोत का पता लग सके. 

Also Read: पथकर चौकी पर सौ मीटर से लम्बी कतार होने पर मुफ्त गुजारना होगा वाहनों को

दैनिक भास्कर ने अपनी एक खबर में बताया है कि बाल आयोग ने पुलिस से ट्विटर पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा और बाल यौन शोषण से जुड़ी जांच में सहयोग न करने का आरोप भी लगाया है। खबर के मुताबिक आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि ट्विटर पर बाल यौन शोषण के कुछ लिंक मिले हैं। इसके अलावा डार्क वेब पर बनाए  गए कुछ लिंक भी ट्विटर पर दिखाई दिए हैं। ट्विटर इंडिया द्वारा आयोग के सवाल का जवाब देने में खुद को असमर्थता बताया तो आयोग ने ट्विटर के खिलाफ पुलिस शिकायत की प्रक्रिया शुरू की।

Also Read: MEDIA-WATCH-ख़बरें-ज़माने-भर-कीं

समय लाईव ने अपनी खबर में कहा है कि केरल में मॉनसून की शुरूआत देर से होगी। खबर मुताबिक मानसून के 3 जून तक केरल पहुचने के आसार है। अखबार ने दक्षिण-पश्चिमी हवाएं के  धीरे-धीरे मजबूत होने को आधार बनाकर  बारिश की गतिविधि में वृद्धि की संभावना जताई है। खबर में यह भी बताया है कि पिछले पांच वर्षों में, वर्ष 2017 और 2018 को छोड़कर, मानसून  कुछ दिनों की देरी से ही आया । 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours