MEDIA-WATCH-पथकर-चौकी-पर-सौ-मीटर-से-लम्बी-कतार-होने-पर-मुफ्त-गुजारना-होगा-वाहनों-को

ख़बरें जमाने भर कीं @ MEDIA WATCH

SAGAR WATCH@ 28 MAY 2021

MEDIA-WATCH-पथकर-चौकी-पर-सौ-मीटर-से-लम्बी-कतार-होने-पर-मुफ्त-गुजारना-होगा-वाहनों-को

जी न्यूज
में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान व तुर्की की बढ़ती नजदीकियों का जवाब देने के लिए अब भारत और ग्रीस के बीच गठजोड़ की तैयारी शुरू हो गर्ह हैे। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कश्मीर पर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया है. इसके बदले में इमरान खान भूमध्य सागर विवाद में तुर्की के साथ खड़े होने का ऐलान कर चुके हैं. इसलिए भारत इस गठजोड़ की काट खोजने में जुट गया है और ग्रीस को करीब लाना इसी कोशिश का हिस्सा है

Also Read: अधिक दूध पीने से नहीं बढता है कोलेस्ट्राल 

बीबीसी लंदन ने अपनी खबर में बताया है कि संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष मानवाधिकार संस्था गजा में इसराइल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच 11 दिनों तक चले हिंसक संघर्ष की जाँच युद्ध अपराध के तौर पर करेगी. यूएनएचआरसी यानी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में यह प्रस्ताव 24-9 वोट से पास हुआ. इस 14 देश मतदान से बाहर रहे. मतदान न करने वालों में भारत भी शामिल है. गुरुवार को यूएनएचआरसी का फलस्तीनियों के अधिकारों को लेकर खास सत्र बुलाया गया था।

Also Read: नासा को मंगल ग्रह पर मिले मशरूम हो सकता है एलियन से भी नाता

दैनिक भास्कर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के हवाले से बताया है कि ‘ टोल पर  किसी कारण कतार 100 मीटर से अधिक होती है तो, सभी वाहनों को बिना टोल दिए जाने की अनुमति होगी। यह तब तक चलता रहेगा, जब तक कि वाहनों की कतार वापस 100 मीटर के अंदर नहीं पहुंच जाती।’ इसे लागू करने के लिए पथकर की कतार में 100 मीटर पर पीली लाइन खींची जाएंगी। प्राधिकरण ने कहा कि ये कदम पथकर संचालकों में जवाबदेही की भावना पैदा करने के लिए उठाए गए हैं।

Also Read: सेंट्रल बैंक, बजाज अलियांज़ कम्पनी के दफ्तर हुए सील

प्रातःकाल में भारत के नए सूचना प्राद्यौगिकी के कानूनों को लेकर फेसबुक व व्हाट्सएप के भारत की अदालतों का रूख करने वाले मामले में गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई का पक्ष छापा है जिसमें गूगल प्रमुख के हवाले बताया गया है कि गूगल स्थानीय कानूनों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकारों के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ता है क्योंकि वे तेजी से विकसित हो रहे प्रौद्योगिकी परिदृश्य के साथ तालमेल रखने के लिए नियामक ढांचे की जांच करते हैं और अपनाते हैं।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours