How-to-get-Vaccination-Jab-कोविन-वेबसाइट-पर-स्व-पंजीयन-कर-के-करें-टीकाकरण-केंद्र-का-चयन

 How-to-get-Vaccination-Jab-कोविन-वेबसाइट-पर-स्व-पंजीयन-कर-के-करें-टीकाकरण-केंद्र-का-चयन


सागर वॉच  / 9 मई 2021@ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.आर..रोशन के मुताबिक  कि 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं को सर्वप्रथम सेल्फ रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाये यहाँ रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और गेट-ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा तत्काल वापस भेजते ही नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत ब्यौरा  भरना  है कोई एक विकल्प चुनकर शासन द्वारा मान्य आईडी (आधार, पेन कार्ड, वोटर आई इत्यादि) नंबर डालना है फिर नाम, लिंग, जन्मतिथि भरनी होगी इसके बाद अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आयेगा सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उपलब्ध स्लॉट चुन सकते है ।

Also Read: नयी दवा मरीजों को बाहर से ऑक्सीजन देने की निर्भरता को कम करती है

स्लॉट बुक होने पर आप टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकते है स्लॉट निश्चित संख्या में बुक होने के बाद बंद हो जाता है असुविधा से बचे यदि आपका स्लॉट बुक हो गया है और आप ने टीका नहीं लगवाया तो आपको पुनः स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया दोहराना होगी तत्पश्चात् टीका लगवा सकते है।

45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड अथवा कोई भी शासकीय पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य आयें । टीकाकरण सत्र स्थल पर भी पंजीयन करा सकते है। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन स्वयं नहीं कर सकते वह जनसुविधा केन्द्र या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते है ।


टीकाकरण केन्द्र जहाँ टीका लगाये जावेगे ग्रामीण क्षेत्रों में - 18 वर्ष से 44 वर्ष के हितग्राहियों का टीकाकरण स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बण्डा, शाहगढ़ एवं रहली ,सिविल अस्पताल खुरई, बीना ।

सागर शहरी क्षेत्र अंतर्गत 
  • पण्डित रविशंकर शुक्ल उ.मा.शाला मोतीनगर
  • एम.एल.बी. स्कूल क्रमांक 1 बस स्टेण्ड के पास, पुलिस लाईन सागर ।

45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों का टीकाकरण निम्न स्थलों पर संचालित किया जावेगा - 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रहली, बण्डा, देवरी, केसली, जैसीनगर, शाहगढ़, शाहपुर, राहतगढ़, मालथौन, सिविल अस्पताल खुरई, बीना ।

सागर शहरी क्षेत्र अंतर्गत 
  • एम.एल.बी.स्कूल क्रमांक 1 बस स्टेण्ड सागर, 

  • हुलासी राम मुखारया स्कूल सदर बाजार, 

  • आर्ट एण्ड कॉर्मस महाविद्यालय तहसीली, 

  • पीटीसी ग्राऊड पीली कोटी के नीचे ड्राईव रन कोविड वैक्सीनेशन सांय 4 बजे से 7 बजे तक स्वयं के वाहन मे ही वैक्सीनेशन होगा।

Also Read: आयुष्मान कार्ड पर पर निजी अस्पतालों में मुफ्त होगा कोरोना का इलाज

कोविड-19 का टीका पूर्ण सुरक्षित है स्वयं लगवायें परिवार के सदस्यों को लगवायें अन्य परिचितों को प्रेरित कर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें टीकाकरण केन्दों्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें कोरोना के संक्रमण से स्वयं बचे।

 टीकाकरण पश्चात 30 मिनिट वेटिंग रूम में अवश्यक रूकें टीका लगवाने के पूर्व कुछ खाकर अवश्य आये, साथ ही कोविड - 19 गाईड लाईन का पालन अवश्यक करें । मॉस्क पहने, हाँथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी अवश्यक बनाये रखें । 

शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क है । और अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क कर सकते है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours