Divisional-Commissioner-राजघाट-में-पर्याप्त-पानी-तंगी-नहीं-होगी-गर्मी -में

  खबरें संक्षेप में @सागर वॉच 

Divisional-Commissioner-राजघाट-में-पर्याप्त-पानी-तंगी-नहीं-होगी-गर्मी -में

वाहन सहित अवैध शराब जब्त

थाना बहेरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गढ़ाकोटा की ओर जा रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में अवैध शराब ले जायी जा रही है। पुलिस को रात्रि करीब ढाई बजे एक कार काफी तेज गति से आती दिखी। लेकिन पुलिस को चकमा देकर कार चालक कार भगा ले गया। 

पुलिस द्वारा कार का पीछा किए जाने पर कार चालाक ग्राम गुडा रोड पर गाडी को खडी करके अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।पुलिस ने कार की तलाशी लेकर देशी शराब प्लेन की 14 पेटियां बरामद की। जिनमें 154 लीटर देशी अवैध शराब भरी थी। जिसकी कीमत 70 हजार रूपए  आंकी गई है।  बहेरिया पुलिस नेे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क. 168/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है ।

Also Read: क्या-वैक्सीन-की-कमी-से-बढ़ा-कोविशील्ड-की-दो-खुराकों-के-बीच-का-अंतर..?

मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई में 51 गरीब परिवारों को 5 माह का खाद्यान्न वितरित कर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण में अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कोरोना महामारी के बारे में कहा कि जिन परिवारों में कोरोना संक्रमण से माता पिता की मृत्यु हो गई है, उनके असहाय बच्चों को प्रतिमाह 5 हजार रूपए की पेंशन दी जाएगी।

राजघाट में पर्याप्त पानी गर्मी में पेयजल की नहीं होगी कमी

सागर संभागायुक्त और निगम प्रशासक मुकेश शुक्ला शुक्रवार को राजघाट दौरा कर वहां घटते जलस्तर का जायजा लिया।  

Also Read: Video Viral - मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान पुलिस से मांगी रिपोर्ट

संभागायुक्त शुक्ला ने कहा कि, बेबस नदी पर बने सागर की जीवनदायनी-राजघाट जल आवर्धन योजना में ग्रीष्म ऋतु में पानी के वाष्पीकरण के कारण पानी की कमी हो जाती है हालांकि नदी में पर्याप्तमात्रा में पानी उपलब्ध है। शहर को लगातार पेयजल मुहैया कराने के लिए पंपों से पानी खींच कर जलस्तर बनाए रखने के प्रयास शुरू हो गए है। जिससे शहर में एक दिन छोड़ एक दिन पानी की सप्लाई की जा सकेगी। इस दौरान नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, निगम  के इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Also Read: ICMR ने की ज्यादा संक्रमण दर वाले जिलों में लंबे लॉकडाउन की सिफारिश

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours