Crime-एक-लाख-से-ज्यादा-कीमत-के-राजश्री-गुटके-का-अवैध-परिवहन-करते-हुए-दो -युवक-गिरफ्तार

Crime-एक-लाख-से-ज्यादा-कीमत-के-राजश्री-गुटके-का-अवैध-परिवहन-करते-हुए-दो -युवक-गिरफ्तार

सागर वॉच @ 
कोतवाली पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के तहत गुटखा का अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से एक आपे वाहन मे लदे गुटखा और जर्दा के बोरियां जब्त की हैं जिनकी बाजार में कीमत करीब सवा लाख रूपए बतायी जा रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि पुलिस को राजश्री गुटखा की कालाबाजारी और अवैध रूप से परिवहन की सूचना भी मिल रही थी।  इससे सिलसिले में पुलिस अधीक्षक ने सघन चेकिंग करने के आदेश जारी हुआ।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर के दिशा निर्देश में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत   थाना प्रभारी नवल आर्य के नेतृत्व में उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान एक आपे क्रमांक एम पी 15 एल ए 12597 को चेक किया गया । 

Also Read: मन चंगा हो तो शरीर को आसानी से नहीं पकड़ पाते हैं रोग

जिसमें 5 बोरा राजश्री गुटखा एवं दो बोरी जर्दा मिला। जिसकी कीमती करीबन ₹1,25,000  एवं आपे  कीमती ₹2,00000 में बतायी जा रही है। दोनों आरोपियों- राहुल जैन पिता दीप चंद्र जैन उम्र 30 साल निवासी दीनदयाल नगर मकरोनिया सागर एवं आरोपी  सुरेश मोहनानी पिता किशन चंद्र उम्र 40 साल निवासी थाना मोती नगर के विरुद्ध अपराध धारा 188 ,270 आईपीसी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 बी का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Also Read: Bundelkhand ready to fight against Covid With New Thousand-Bed Hospital

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours