Corona-Guidelines-Violation-सेंट्रल-बैंक-बजाज-अलियांज़-कम्पनी-के-दफ्तर-हुए-सील

Corona-Guidelines-Violation-सेंट्रल-बैंक-बजाज-अलियांज़-कम्पनी-के-दफ्तर-हुए-सील

सागर वॉच @
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की मुहिम के तहत सेंट्रल बैंक शाखा गोपालगंज, बजाज एलियांज लाईफ बीमा लिमिटेड, गोपालगंज एवं एक प्रायवेट फायनेंस बैंक को कोरोना गाईड लाईन का पालन न करते पाये जाने पर सील किया गया। इसके अलावा कटेंनमेंट क्षेत्र से बाहर नहीं निकलने के बारे में लोगों को हिदायत दी।

Also Read: MEDIA-WATCH-ख़बरें-ज़माने-भर-कीं

गोपालगंज वार्ड में अधिकारियों की टीम पहुॅची तो पाया कि सेंट्रल बैंक गोपालगंज शाखा में पदस्थ कर्मचारी बिना मास्क के कार्य करते पाये उसी प्रकार बैंक में आने वाले ग्राहकों की भीड़ भी थी जिससे ना सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा था और कई लोग मास्क भी नहीं लगाये थे, जो कोरोना गाईड लाईन का उल्लघन है इसी प्रकार सेंट्रल बैंक के सामने प्रायवेट फायनेंस बैंक में भी यही स्थिति पायी गई जिसको देखते हुये जनता की सुरक्षा हेतु निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने बैंकों को सील करने की त्वरित कार्यवाही गई।

Also Read: नासा को मंगल ग्रह पर मिले मशरूम हो सकता है एलियन से भी नाता

 इस दौरान निगमायुक्त ने आमजन से कोरोना को समाप्त करने में सहयोग करने की अपील की उन्महोंने  कहा की महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करने आपके घर आती है तो उससे कोई जानकारी छुपाये न बल्कि सही-सही जानकारी दें जो आपके ही हित में है

 निगमायुक्त ने वार्ड प्रबंधन समिति के सदस्य और वार्ड के नागरिक से कहा कि महामारी को अपने वार्ड से समाप्त करने के लिये अपने व्यवहार को सयंमित करें बेवजह घर से निकलें,  अति आवश्यक हो तो बाहर जाते समय मास्क लगाये, घर में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। 

Also Read: Kill Corona Campaign- सागर जिले की सत्तर फीसदी पंचायतें हुईं कोरोना मुक्त

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours