Black-Marketing-महामारी-के-दौर-में-उंचे-दामों-में-मेडिकल-उपकरण-बेचने-वाले-पुलिस-के-हाथ-चढे़

 Black-Marketing-महामारी-के-दौर-में-उंचे-दामों-में-मेडिकल-उपकरण-बेचने-वाले-पुलिस-के-हाथ-चढे़


सागर वॉच @कोरोना काल मे चिकित्सकीय उपकरणों की कालाबाजारी के चंगुल से सागर शहर भी महफूज नहीं है। पुलिस ने इसी सिलसिले में शहर में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।ऐसा बताया जा रहा है की  इस लूट के धंधे में कुछ ही चेहरे सामने आए हैं हालांकि गंभीर जांच करने में ऐसे धंधेबाजों की लम्बी  फेहरिस्त सामने आ सकती है।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को कोरोना इलाज में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को ब्लैक में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर दो युवकों सौरभ जैन और  विकास जैन को अलग अलग स्थानों पर इन उपकरणों को बेचेते हुए पकड़ा। पुलिस ने इन पर मामला दर्ज कर लिया है। इनके पास से आक्सी फ्लोमीटर, प्रेसर रेगुलेटर, थर्मामीटर,प्लस आक्सीमीटर  जैसे उपकरण भी बरामद किए हैं। इनमें जीवनरक्षक  सहायक प्रेसर रेगुलेटर, ब्रास फ्लामेंट आदि अति आवश्यक चिकित्सकीय  उपकरण भी शामिल हैं।

Also Read: Video Viral - मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान पुलिस से मांगी रिपोर्ट

   आईटीआई के सामने खुरई रोड सागर से एक व्यक्ति जो कि 5000 रूपये मे आक्सी फ्लो मीटर को बेच रहा है। पुलिस ने यह सूचना मिलने ही आरोपी को मौके पर पहुंच कर दबोच लिया। आरोपी का नाम विकास पिता वीरेन्द्र कुमार जैन उम्र 35 साल नि. साहू फैक्टरी के सामने तिलकगंज सागर का होना बताया। बाद उस व्यक्ति के कब्जे से कुल 5000 रूपये व हाथ में 01 ऑक्सी फ्लोमीटर सेट 01 रेग्युलेटरए 01 फ्लोमीटर  । और उसके पास के काले सफेद रंग के थैले में 02 ऑक्सीफ्लोमीटर ,सेट 02  02 फ्लोमीटर, 04 पल्स आक्सीमीटर  05 वेपोराईजर,  19 थर्मामीटर  एवं 07 आक्सीजन मास्क जप्त किया। जिसके पास उक्त कोरोना के इलाज में सहायक वस्तुओ के रखने का लाइसेंस नही होना बताया। जिस पर थाना मोतीनगर में धारा 420,188 ताहि0 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Also Read: क्या-वैक्सीन-की-कमी-से-बढ़ा-कोविशील्ड-की-दो-खुराकों-के-बीच-का-अंतर..?

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours