18+Vaccination-Drive--वैक्सीन-लगवाने-से-पहले-जरूरी-है-कोविन-के-वेबसाइट-पर-पंजीयन

 Read In English

18+Vaccination-Drive--वैक्सीन-लगवाने-से-पहले-जरूरी-है-कोविन-के-वेबसाइट-पर-पंजीयन

सागर वॉच @
मप्र में बुधवार ५ मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19  का टीका लगाया जाएगा। टीका लगवाने के लिए हितग्राही को पहले कोविन की वेबसाईट या आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन कराना होगा ।

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आर.एस.रोशन ने बताया कि 18 वर्ष अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सर्वप्रथम स्वयं को कोविन पोर्टल पर जाकर पंजीयन कराना होगा ।

Also Read: Covid To Cowin-After recovery no hard work for at least six month

वेबसाइट पर पहुंचकर सबसे पहले आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा और  ओटीपी भेजें  पर क्लिक करना होगा।  मोबाईल नंबर पर ओटीपी का  सन्देश आते ही उसे  तत्काल निर्धारित जगह पर भरकर भेज दें । ओटीपी भेजते ही  नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी  है कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना है फिर नाम, लिंग , जन्मतिथि भरनी होगी।

इसके बाद अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आयेगा केंद्र  चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उलब्ध स्लाॅट चुन सकते है जब आपका नंबर आये तो वैक्सीन लगवाये साथ में आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड अथवा कोई भी शासकीय पहचान पत्र साथ ले जाएँ  ।

 सागर में 18 वर्ष से ऊपर के हितग्राही जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है वह 5 मई 21 से शासकीय एमएलबी स्कूल क्रमांक-1 बस स्टेण्ड के पास सागर में कोविड वैक्सीन का टीका लगवा सकते है । दूसरे  डोज के लिए पुनः पंजीयन करा कर टीकाकरण सत्र स्थल पर जाना होगा  ।

Also Read: Get Covid-19 Test Report Online-मप्र में कोरोना टेस्ट की रपट मिलेगी घर बैठे

वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन स्वयं नहीं कर सकते वह जनसुविधा केन्द्र या काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते है । एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर भी पंजीयन करा सकते है।

कोविड-19 का टीका पूर्ण सुरक्षित है इसे खुद भी लगवायें और परिवार के सदस्यों व अन्य परिचितों को भी टीकाकरण के लिए  प्रेरित करें । कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद टीकाकरण केन्द्र पर  30 मिनिट रुकें । खाली पेट टीकाकरण करने न जाएँ । सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि  वो कोविड - 19 गाईड लाईन का पालन  करें।

Also Read: Sweepers-Unsung Heroes of Fearsome Covid Era

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours