Initiatives to increase irrigated-area-in-panchayat-of-sagar-district-7-हजार-से-ज्यादा-बनेगें -खेत-तालाब-तीन-महीनों-में

To Read In English Click Here-  English I Hindi

Initiatives to increase irrigated-area-in-panchayat-of-sagar-district-7-हजार-से-ज्यादा-बनेगें -खेत-तालाब-तीन-महीनों-में

सागरवॉच
। 
बुंदेलखंड में सागर जिले की पंचायतों में नवाचार अपनाए जाने की दिशा में जनसहयोग से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अगले तीन महीने में सभी पंचायतों के तहत कुल 36 हजार एकड़ कृषि भूमि को सिंचित बनाने की अभिनव योजना पर काम शुरू किया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इक्च्क्षित  गढ़पाले  के मुताबिक जिले की 734 ग्राम पंचायतों में आगामी तीन माह में 7340 खेत तालाब बनाये जायेंगे। इन तालाबों से जिले के ग्रामीण अंचलों की 36 हजार एकड़ कृषि भूमि सिंचित होगी। तालाब खुदाई का कार्य 20 मार्च से प्रारंभ किया जाना था। लेकिन इस अवधि में खेतों से रबी फसलों की कटाई नहीं हो पाने से तालाब खुदाई का कार्य 15 दिन बाद शुरू किया जाएगा। 

प्रत्येक पंचायत में 10-10 खेत तालाब के मान से 7340 तालाबों से 3600 घनमीटर जल भंडारण क्षमता निर्मित होगी। इससे करीब 7.92 करोड क्यूबिक मीटर वर्षा जल का संचय होगी। जिससे जिले के ग्रामीण अंचलों में भू-जल स्तर में सुधार होगा। इसके अलावा प्रत्येक पंचायत में एक-एक सामुदायिक तालाब का निर्माण भी किया जायेगा।

 Also Read: जननेतृत्व से लबालब हुए तालाब, विभागीय नाकारापन से छलनी हुई धरती

 उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के मद से 10-10 खेत तालाब खोदे जायेंगे। जल संरक्षण के उद्देश्य से यह कार्य मिशन मोड में कराया जायेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक से लेकर सचिव, उपयंत्री, सहायक यंत्री व जनपद सीईओ को अलग-अलग स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह काम 20 मई 2021 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 तालाब निर्माण कि प्रक्रिया से जुड़े सवाल पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गढ़पाले ने कटाया कि  हितग्राहियों व स्थलों का चयन जियो टैग, टीएस व एएस जारी होने से लेकर निर्माण कार्यों का मूल्यांकन और सत्यापन की विस्तृत जानकारी जिला पंचायत सागर के एपीओ को भेजना होगी। खेत तालाबोंं के निर्माण का 25 से 100 फीसदी तक कार्य पूरे  करने की अलग-अलग समय सीमा निर्धारित की गई है।


जनपदों कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस अस अभिनव योजना के क्रियान्वयन पर कड़ी नजर रखेंगें । जिपं सीईओ ने अधीनस्थ अमले को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि खेत तालाबों के निर्माण कार्य में लेट-लतीफी बर्दास्त नहीं की जायेगी। शिकायतें सामने आने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

तय समय पर काम पूरा नहीं होने पर जिम्मेदार कर्मचारियों पर होगी सख्त कारवाई 

तालाब निर्माण योजना के तय समय से पहले पूरा करने के सिलसिले में जिला पंचायत सीईओ  ने अपने अधीनस्थों को ताकीद किया कि  फरवरी माह में प्रत्येक पंचायत में 10-10 हितग्राहियों के नाम तय नहीं करने वाले सचिवों का फरवरी माह का वेतन नहीं मिलेगा। उधर 20 मई तक लक्ष्य पूर्ति नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को अप्रैल-मई माह का वेतन नहीं दिया जायेगा। 


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours