Samrt-City-Company-Work-Culture-Under-Scanner-चुनाव-टले-पर-कांग्रेस-में-गुटबाजी-बढ़ी

Samrt-City-Company-Work-Culture-Under-Scanner-चुनाव-टले-पर-कांग्रेस-में-गुटबाजी-बढ़ी

#MediaWatch@Best From Print Media

Headlines: अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

स्मार्ट सिटी के कामकाज पर उठते सवालों का सिलसिला अखबारों की सुर्खियों में लगातार नजर आ रहा है। स्थानीय निकाय चुनावों के लेकर भी सियासी दलों में खींच तान चल रही है।

स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा शहर भर में खड़े कराए जा रहे साईनबोर्डों का मामला लगातार अखबारों की सुर्खियों में छाया हुआ है। दैनिक आचरण ने शीर्षक “आठ करोड़ रूपए खर्च करने हैं इसलिए कहीं भी लगाए जा रहे साईन बोर्ड” से खबर लगा कर स्मार्ट सिटी कंपनी के कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े किए है । खबर में नगरीय विकास व आवास मंत्री ने इस मामले में विस्तृत जानकारी मंगाने व फिजूलखर्ची पर संबंधितों से सवाल-जवाब किया जायेगा  का भी जिक्र है।

Also Read : Smart city-School of Learning by Doing Mistakes

बुंदेलखंड के छोरों पर विदेशी बालाओं के रीझने के घटनाओं पर सागर विश्वविद्यालय में हुए शोध कार्य को आधार बनाकर दैनिक भास्कर ने  मंडे पाजिटिव स्तंभ के तहत एक विस्तृत खबर लगाई है। शोध के हवाले से खबर में बताया है कि   खजुराहो में पिछली 25 सालों में ऐसी 100 शादियां हो चुकीं हैं। अधिकांश मामलों में विदेशी बालाएं अपने पतियों के साथ विदेशों में ही बस गईं लेकिन उन्होंने अपने बच्चों के नाम भारतीय संस्कृति के मुताबिक ही रखे।

नवदुनिया ने शहर के बीचों-बीच स्थित नगर निगम के बाजार के व्यापारियों की समस्याओं पर केन्द्रित खबर को पहली सुर्खी बनाया है। शीर्षक “किराया तो बढ़ाया, मरम्मत व सुविधा पर ध्यान नहीं” से लगायी खबर में बताया कि नगर निगम मार्केट खस्ता हाल में हैं। निगम को जितनी चिंता यहां से किराया बढ़ाने व वसूलने में रहती है उतनी इसके रखरखाव की नहीं रहती ।

Also Read : New Year Will Come With Covid-19 Vaccine

FOLLOW-UP: फाॅलोअप

स्थानीय चुनावों की तैयारियों को लेकर मकरोनिया उपनगर में हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक में गुटों में मतभेद पैदा होने की खबर की दूसरी कड़ी में नवभारत ने लिखा है कि गुटबाजी के चलते कार्यवाहक अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है और विवाद अब सड़कों पर आता नजर आ रहा है।

बिजली चोरी के मामलों में चल रही बिजली विभाग की कार्रवाई की खबरों के सिलसिले में दैनिक आचरण ने आज अपनी खबर में बताया है कि बिजली विभाग अब उपभोक्ताओं के मीटर से ज्यादा नजर अपने महामीटरों पर रखेगा। ये महामीटर उन ट्रांसफार्मरों पर लगे होते हैं जिनसे बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों को जाती है।

Also Read : High alcohol prices lead to illegal sale of alcohol

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours