Political-atmosphere-is heating-up-for -Local-body-elections-कारवाई-के-बावजूद-कैसे-चलता-रहता-है-मिलावट-का-धंधा

Political-atmosphere-is heating-up-for -Local-body-elections-कारवाई-के-बावजूद-कैसे-चलता-रहता-है-मिलावट-का-धंधा

#MediaWatch@Best From Print Media

Headlines: अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

मप्र मे नगरीय निकायों चुनावों की बढ़ती सुगबुगाहटों, बीएमसी के कामकाज को लेकर प्रशासनिक खींच-तान व मिलावट के खिलाफ प्रशासनिक छापेमारी की खबरें ही अखबारों की सुर्खियों में छायीं हैं।

बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में बड़ी संख्या में शिशुओं की मौत होने के मामले में संभागीय कमिश्नर की सक्रियता से जुडी ख़बरों को  सभी अखबारों में स्थान मिला है। लेकिन दैनिक आचरण ने कमिश्नर के बयान “शिशु मृत्यु दर कम करने हर संभव प्रयास किए जाए” से छापी खबर को पहली सुर्खी बनाया है। नवदुनिया ने भी मिलते-जुलते शीर्षक के साथ इसी मामले को अपनी पहली खबर बनाया है। नवभारत ने अपनी खबर में लिखा है “बीएमसी में तीन माह में शिशु मृत्यु दर का ग्राफ तेजी से बढ़ा ” ।

         Also Read : नींद से जागा नगर निगम, खदेड़ा अतिक्रमणकारियों को

वहीं दैनिक भास्कर ने मिलावटखोंरों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की कारगरता को कठघरे में खड़ा करते हुए विस्तार से खबर छापी है। खबर सवाल करती  है कि मसाला किंग पर साल में दो बार व मिलावटी खोवा बेचने वाले के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज होने के बाद भी इनके खिलाफ सख्ती क्यों नहीं की गई ? आला अधिकारियों से भी पूछा कि बार-बार मिलावट के मामलें में पकडें जाने पर भी आरोपियोंके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की जाती ? अन्य अखबारों ने भी मिलावटखोरों के खिलाफा चल रही प्रशासनिक अभियान पर खबरें प्रकाशित की हैं।

वहीं नवभारत ने अपनी पहली खबर में लिखा है कि “अब निकाय चुनावों को लेकर बढ़ी सरगर्मियां“। खबर में लिखा है कि मंत्री द्वारा चुनावों के जल्द होने के संकेत देते ही सत्तारूढ़ भाजपा में टिकिट के लिए जोर आजमाईश शुरू हो गई है। खबर के मुताबिक इस बार उम्मीदवारों के चयन में उम्र का बंधन भी नए गुल खिला सकता हैे।

Also Read: Without Facility NHAI Started Toll Plaza-शिकारी खुद यहाँ शिकार हो गया

OFFBEAT NEWS : लीक से हटकर खबर

दैनिक भास्कर ने शिक्षा क्षेत्र की दो रचनात्मक खबरों को पहली सुर्खी बनाया है। एक खबर में बताया है कि शासकीय उत्कृष्ट शाला के 12 वीं कक्षा के तीन विद्यार्थियों-योगेश,अमन व देवांश  ने लाॅकडाउन काल में ड्रोन विमान बनाया। 

वहीं दूसरी खबर एक ऐसे शिक्षक की है जिसे नगर पालिका ने स्वच्छता दूत बनाया। शिक्षक ने लाॅकडाउन के काल मे बड़तूमा ग्राम के आसपास के करीब 250 बच्चों को अलग-अलग स्थानों पर जाकर पढ़ाया व उन्हें डिजीटल पढ़ाई के लिए संसाधन भी जुटा कर दिए।

Also Read: अब आपदा प्रबंधकों की धुन पर नाचेंगे शादी प्रबंधक

अखबार ने कोविड-19 महामारी से जुड़ी दो अलग-अलग खबरों में बताया है कि कोविड के दिशा निर्देशों के चलते जहां एक ओर शहर के खेल परिसर में आगे सें बगैर परिचय-पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर शादी समारोहों में भोज के आयोजनों में से चाट-पकौड़ी व पानी पुरी की मेज लगाने से परहेज किया जा रहा है ताकि इनके पास लगने वाली भीड़ से कोरोना फैलने का खतरा पैदा न हो।

नवभारत ने अपनी एक खबर में शहर में क्रिसमस पर्व की तैयारियां शुरू होने का जिक्र किया है। 

सागर दिनकर ने शहर में “होल इन द मेश” लघु फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबर लगायी है। खबर में बताया है कि यह फिल्म पति-पत्नी के बीच के अंतद्वंदों को रोचक अंदाज में पेश करेगी।

Also Read: मछली-बाज़ार-की-योजना-विफल, ठगी-मामले-में-नया-मोड़

दैनिक आचरण ने मकरोनिया नगर पालिका में महज आठ माह में आठ मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के बदले जाने के घटनाक्रम को  व्यथा-कथा शीर्षक से छापा है। खबर मे स्थानीय विधायक को निशाने पर लेते हुए लिखा है कि वर्ष 2015 में बनी नगर पालिका विधायक की निजी महत्वाकांक्षाओं व राजनैतिक हस्तक्षेपों के चलते पटरी से उतर गयी है।

FOLLOW-UP: फाॅलोअप

दैनिक भास्कर ने जिले स्टोन क्रेशरों से जुड़ी खबरों की अपनी चौथी कड़ी में अफसरों के झूठ को उजागर किया है। खबर मे बताया है कि नयाखेड़ गांव के पास क्रेशर सड़क किनारे स्थित है पर अधिकारी कहते हैं वह सड़क से सौ मीटर से ज्यादा दूर स्थित है।

Also Read: जननेतृत्व से लबालब हुए तालाब, विभागीय नाकारापन से छलनी हुई धरती

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

1 comments so far,Add yours