Coaching-Institute-Can-Be-Re-opened-प्रभारियों-के-भरोसे-चल-रहा-केंद्रीय-विश्वविद्यालय

Coaching-Institute-Can-Be-Re-opened-प्रभारियों-के-भरोसे-चल-रहा-केंद्रीय-विश्वविद्यालय

#MediaWatch@Best From Print Media

Headlines: अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

कोविड-19 से जुड़ीं खबरें एक बार फिर अखबारों की सुर्खियों में दबदबा बढ़ाती नजर आ रहीं हैं। लेकिन अतिक्रमण के खिलाफ चल रही प्रशासन की मुहिम भी अखबारों मे काफी स्थान घेर रही है। मिलावट के खिलाफ जारी कार्रवाईयों की खबरें भी सुर्खियों में बनीं हुईं हैं।

दैनिक आचरण ने अपनी पहली सुर्खी में लिखा है कि कोचिंग संस्थान व वाचनालय खोले जा सकते हैं बशर्ते वहां कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो। खबर में प्रशासनिक अधिकारी ने हिदायत दी की कोचिंग संस्थान कमरे की क्षमता से आधी संख्या में छात्रों को बुलाएंगे व वहां सीसीटीवी कैमरा लगे होने चाहिए।

Also Read : भाजपा को सद्बुद्धि दिलाने कांग्रेसी पहुंचे भगवान की शरण में

दैनिक भास्कर ने शहर के चर्चित दुबे तालाब के अतिक्रमण का शिकार होने पर शहर पृष्ठ पर पहली खबर लगायी है। शीर्षक “भूमाफिया निगल रहे तालाब..110 साल पहले पौने तीन एकड़ में फैला..अब एक एकड़ में रह गया” से लगाई खबर में बताया कि कलेक्टर ने तालाब का सीमांकन कर अतिक्रमण से मुक्त कराने के आदेश दिए हैं।

दैनिक नवदुनिया ने शहर के झांसी मार्ग को भोपाल मार्ग से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे बायपास सड़क के निर्माण कार्य के बेहद धीमी से गति से चलने से नागरिकों व यहां से गुजरने वाले वाहनों के चालकों को हो रही परेशानियों से जुड़ी खबर को पहली सुर्खी बना कर छापा है।

नवभारत ने डाॅ. हरिसिंह केन्द्रीय विश्वविद्यालय पर केंद्रित अपनी पहली खबर में लिखा है “एक चौथाई बचे विवि में स्थाई कर्मचारी”। खबर में लिखा है कि वर्तमान में समूचा विश्वविद्यालय प्रभारी अधिकारी व कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। कुलपति, रजिस्ट्रार से लेकर अन्य पदों भी प्रभारी अधिकारी ही डटे हुए हैं।

Also Read: University's modus Operandi-is-suspicious

OFF-TRACK NEWS: लीक से हटकर खबर

मुख्यमंत्री द्वारा फसलों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश के किसानों के खातों में एक क्लिक में राशि हस्तांतरित करने के कार्यक्रम के सिलसिले में सर्वे पर सवाल खड़े करते हुए दैनिक भास्कर ने एक विस्तृत खबर लगायी है। खबर में लिखा है कि यह राहत राशि जिले के लिए मांगी गई मदद का महज एक एक तिहाई ही है जो केवल सात तहसीलों के किसानों के खातों में पहुंची है।  खबर में कलेक्टर ने कहा है कि शासन से राशि आती जा रही है उसी के अनुरूप भुगतान हो रहा है। जिन तहसीलों में नुकसान नहीं हुआ है वहां राशि नहीं दी जाएगी।

नवुदनिया ने  बीएसएनएल के सर्वर डाउन होने की वजह से शहर के के मुख्य डाकघर में सामान्य कामकाज भी नहीं हो पाने के चलते  ग्राहकों को हो रहीं दिक्कतों पर खबर प्रकाशित की है। खबर के मुताबिक डाकघर में पिछले एक पखवाड़े से इस समस्या के चलते खाते भी नहीं खुल पा रहे हैं।

Also Read : वर्षों से रिस रहीं पाइप-लाइन पर निगम को पता नहीं

दैनिक आचरण ने संभागायुक्त के हवाले से छापी खबर में लिखा है कि कोरोना से मौत व शिशु मृत्युदर में सागर मे कमी आयी है। खबर के मुताबिक नए साल से संभागायुक्त का ध्यान खासतौर से स्मार्ट सिटी व सीवरेज के कामकाज पर रहेगा। उन्होंने बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं बताते हुए कहा कि संभाग भर में राज्य सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना पर भी काम किया जाएगा।

अखबार ने अपने देश-प्रदेश पृष्ठ पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिसकर्मियों के लिए बन रहे आवासों के मामले में एक बड़ी खबर छापी है। शीषर्क “रहस्मय ढंग से बन रहे हैं पुलिस हाउसिंग के मकान,साईट पर आवाजाही प्रतिबंधित” से छापी खबर में लिखा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे कार्यकारी अभियंता के पास है  निर्माण की जिम्मेदारी।

Also Read : कौन देगा जवाब शहर के विकास पर उठ रहे सवालों का ?

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours