Agriculture-Bill-reform-possible-but-not-withdrawl- पुलिस-का-पता-नहीं-कहाँ-खिलाया-जाता-है-सट्टा..?

Agriculture-Bill-reform-possible-but-not-withdrawl- पुलिस-का-पता-नहीं-कहाँ-खिलाया-जाता-है-सट्टा..?

#MediaWatch@Best From Print Media

Headlines:

आज अखबारों की सुर्खियों में भाजपा का किसान आंदोलन छाया रहा। लेकिन शहर में पुलिस की नाक के नीचे ही सटोरियों के खुलेआम खेल खिलाने की चौंकाने वाली खबर भी कुछ अखबारों के लीक से हटकर काम करने की मिसाल पेश करने वाली लगी ।

विदेशी पैसे,नक्सलवाद व खालिस्तान के समर्थकों के सहयोग से चल रहा है किसान आंदोलन इस शीर्षक से दैनिक आचरण ने भाजपा के संभागीय किसान आंदोलन की खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया । 

जबकि दैनिक भास्कर ने इसी खबर को अखबार के तीसरे पृष्ठ पर केन्द्रीय मंत्री के बयान “....कृषि बिल में...बदलाव होगा लेकिन वापिस नहीं होगा”  से उठाया। 

Also Read : वर्षों से रिस रहीं पाइप-लाइन पर निगम को पता नहीं

नवभारत ने भी भाजपा के संभागीय किसान आंदोलन की खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाते हुए शीर्षक “किसानों को दलालों से मिलेगी मुक्ति“ से उठाया। लेकिन खबर में  सम्मेलन में सुरखी विधायक की अनुपस्थिति, किसानों से ज्यादा कार्यकताओं की मौजूदगी व निकाय चुनाव दावेदारों के शक्ति प्रदर्शन को भी अलग से रेखांकित किया।

सागर दिनकर ने सूचनात्मक शीर्षक 'भाजपा ने आहूत किया किसान आंदोलन' से खबर को आधे पृष्ठ में फैलाकर लगाया। नवदुनिया ने भी इस खबर को प्रमुखता से लगाया व खबर के शीर्षक में कृषि कानूनों को किसानों को समृद्ध बनाने वाला व किसान आंदोलन को बिचैलिए     द्वारा चलाया जाने वाला बताया।

Also Read : कौन देगा जवाब शहर के विकास पर उठ रहे सवालों का ?

 OFF-TRACK NEWS : लीक से हटकर खबर 

पुलिस थाने से कुछ दूरी पर सज रहे सट्टा बाज़ार व जुट रही भीड़ से पुलिस की बेखबरी को स्टिंग आपरेशन के जरिए दिखाने वाली खबर को दैनिक भास्कर ने “भास्कर स्टिंग”  शीर्षक से अपनी पहली खबर बनाया है। खबर में लिखा है अखबार के दो संवाददाताओं व एक फोटो जर्नलिस्ट ने सटोरियों से दोस्ती गांठ कर चार दिन की मशक्कत के बाद इस मामले को उजागर किया। 

खबर के मुताबिक जब संवाददाताओं ने सटोरियों से  पुलिस के आ जाने का अपना डर जताया तो उन्होंने कहा कि ......आप तो बस नंबर लगाओ ...कोई हाथ भी नहीं लगाएगा ..... पुलिस से तगड़ी सेटिंग है..।

सागर वाॅच (खबर से हटकर) दिया तले अंधेरा की तर्ज पर पुलिस थाने के करीब बेखौफ सटा बाजार चलने की खबर पुलिस तंत्र के लिए लज्जित करने वाली मानी जा सकती है लेकिन खबर में पुलिस के आला अधिकारियों के बयानों से ऐसा लगता नहीं है कि उनकी ओर भी ऐसा ही महसूस किया जा रहा है । आला अधिकारियों ने जितनी सहजता से... मेरे संज्ञान में नहीं है...अभी दिखवाता हूॅं..जैसी प्रतिक्रियाएं दी उनसे कुछ हद तक ऐसा भी लगता है कि घटानाक्रम से जिम्मेदारों की अनभिज्ञता उतनी नहीं लगती जितनी जाहिर की जा रही है ।

Also Read : Political tussle increased-फसलों पर भी चला संगीत का जादू

FOLLOW-UP: फाॅलोअप

कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को मावठ बरसने के बाद दी गईं खेती के लिए जरूरी हिदायतों को दैनिक भास्कर ने शीर्षक “गेंहूं में यूरिया और खरपतवार नाशक छिड़कें,चना-मसूर में दवा डालें,सिंचाई का समय आधा कर दें” शीर्षक से छापा  है। जबकि बारिश से मौसम के सर्द होने की खबर को लगभग सभी अखबारों ने अपने-अपने अंदाज में लगाया है।

नवदुनिया ने शहर के मेगा आईटीआई भवन का निर्माण कार्य ठेकेदारों की अदला-बदली के चलते पिछड़ने की खबर को प्रमुखता से छापा है। हालांकि इसी विषय को लेकर दैनिक आचरण  में भी पिछले माह दो खबरें प्रकाशित हो चुकीं है।

ईवनिंग मिरर ने बड़े प्रतिष्ठानों को गीले कचरे से खाद बनाने की नगर निगम आयुक्त द्वारा नसीहत देने की खबर को प्रमुखता से छापा है।

Also Read: University's modus Operandi-is-suspicious

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours