Accused-of-Adulteration-Will-Be-Booked-Under-NSA-भाजपा-को-सद्बुद्धि-दिलाने-कांग्रेसी-पहुंचे-भगवान-की-शरण-में

Accused-of-Adulteration-Will-Be-Booked-Under-NSA-भाजपा-को-सद्बुद्धि-दिलाने-कांग्रेसी-पहुंचे-भगवान-की-शरण-में

#MediaWatch@Best From Print Media

Headlines: अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

बढती ठिठुरन आज के अधिकांश अखबारों की गर्मागरम खबर रही। हालांकि मिलावटखोरों पर सख्त होता प्रशासन का शिकंजा व आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर बढ़तीं राजनैतिक गतिविधियों  से जुड़ी खबरें भी अखबारों की सुर्खियों में नजर आयीं ।

दैनिक भास्कर ने सागर को, लुढ़कते तापमान के हिसाब से देश के पहले सौ शहरों में शमिल होने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है। अखबार लिखता है कि मौसम विभाग ने पीला अलर्ट जारी कर रविवार से शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है।

जिला अस्पताल में दवाओं की कमी होने की खबर को दैनिक आचरण ने प्रमुखता से छापा है। खबर में बताया कि अस्पताल में डायबिटीज व उच्च रक्तचाप जैसे रोगों की दवाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। खबर के मुताबिक सिविल सर्जन को इस बात की जानकारी नहीं है।

Also Read : पुलिस का पता नहीं कहाँ खिलाया जाता है सट्टा..?

सागर दिनकर ने कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेसजनों द्वारा शनिमंदिर पर प्रार्थना किए जाने की खबर को शहर पृष्ठ की पहली सुर्खी बनाया है। नवदुनिया ने भी इसी खबर को “मंदिर में यज्ञ कर कांग्रेसियों ने भाजपा को सद्बुद्धि देने की कामना” शीर्षक से विस्तार से लगाया है।

ईवनिंग मिरर ने शहर मे चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों केन्द्रित खबर को "गुणवत्ता" से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किए जाने के शहर विधायक के कथन को शीर्षक से प्रमुखता से छापा है।

नवदुनिया ने स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने व पढ़ाई शुरू होने की खबर को अपनी सुर्खी बनाया है। खबर में लिखा है कि अभिभावकों के सहमति पत्र स्कूलों मे जमा होने लगे हैं।

Also Read : वर्षों से रिस रहीं पाइप-लाइन पर निगम को पता नहीं

FOLLOW-UP: फाॅलोअप

जीर्णोद्धार शीर्षक से लाखा बंजारा झील पर लगाई खबर में दैनिक आचरण ने बताया है कि 21 मानकों के परीक्षण से तय होगा कि झील की सफाई से निकलने वाली मिट्टी कितनी उर्वर है। हालांकि सफाई कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों ने परीक्षण रपट आने से पहले ही मिटटी  के उर्वर होने की उम्मीद नजर नहीं होने की राय व्यक्त कर दी है ।

दैनिक भास्कर ने पहली बार शीर्षक से प्रकाशित खबर में लिखा है “मिलावटखोर आहूजा पर रासुका की फाईल तैयार, गिरफ्तारी होगी”। अखबार के मुताबिक आहूजा पहले भी मिलावट के मामले में फंस चुका था परंतु उसने यह काला धंधा बंद नहीं किया था।

अखबार ने सागर विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया की गड़बड़ियों के आरोपों से घिरी ऑनलाइन  काउंसलिंग से जुड़ी खबर की आज की कड़ी मे लिखा है कि 250 से ज्यादा छात्रों को एनसीसी कोटे का लाभ दिया गया, छात्रों ने सभी मामलों की जांच की मांग की।

Also Read : Political tussle increased-फसलों पर भी चला संगीत का जादू

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours