Best From Print Media-Covid-on-the-ground-hospital-in-papers-तकनीकी-खामी-में-उलझा-मेगा-आईटीआई-भवन

To Read News In English Click Here@English - हिंदी 

Best From Print Media-Covid-on-the-ground-hospital-in-papers-तकनीकी-खामी-में-उलझा-मेगा-आईटीआई-भवन

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines: अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

आजकल अखबारों में प्रेस विज्ञप्तियों व अपराध की छोटी-छोटी  घटनाओं या हादसों को ही मुख्य सुर्खी बनाने का चलन भी बढ़ता दिख रहा है। कम ही अखबार हैं जो अपनी पहली सुर्खी की अहमियत समझ कर लीक से हटकर विषयों पर या खोजपरक खबर लाने के लिए हर रोज मशक्कत करते नजर आते हैं।

दैनिक आचरण आज की पहली सुर्खी अपराध को समर्पित रही। चोरी, मारपीट, आत्महत्या, हादसे की एक से ज्यादा घटनाओं को जोड़कर खबर को बड़ा बनाकर छापा। 

नवदुनिया ने भी सरकारी कार्यालय से कम्प्यूटर चोरी जो की खबर को दो तस्वीरों के साथ अपनी पहली सुर्खी के रूप में प्रकाशित किया है।

सागर दिनकर ने धार्मिक स्थल रानगिर में दमोह के सांसद की मौजूदगी में बंडा, रहली व देवरी के कार्यकर्ताओं के दीवाली मिलन समारोह की खबर को ही अपनी पहली सुर्खी बनाया है।

    Also Read: BMC-CMHO At Loggerheads-कोविड की जांच में हो रही घोर लापरवाही

लेकिन दैनिक भास्कर ने जनता की सेहत से जुड़ी व प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करने वाली खबर को शहर  के पृष्ठ की पहली सुर्खी बनाया है। शीर्षक “कागजी कोविड अस्पताल...” से प्रकाशित खबर में बताया है कि नौ माह पहले जिला अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया था लेकिन वहां अभी तक एक भी मरीज इलाज के लिए भर्ती नहीं किया गया। जबकि अस्पताल की “सघन चिकित्सा ईकाई” 5 माह पहले ही तैयार हो चुकी है। खबर में बताया है कि संभाग के अन्य जिलों में तैयार ऐसे ही कोविड अस्पतालों में मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है या होने वाला है लेकिन सागर के अस्पताल में अभी इसकी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

खबर के मुताबिक संवाददाता द्वारा कोविड अस्पताल में देरी होने के मामले में संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से उनका पक्ष जानने की कवायद करने पर जहां अफसरों ने एक-दूसरों पर जिम्मेदारी डालने का खेल खेलते, वहीं मंत्रिगण “दिखवाता हूॅं..” जैसे जुमले के साथ अपनी संवेदनशीलता का प्रदर्शन करते दिखे।

                 Also Read :तेली-में-होते-है-प्रतिरोधक-क्षमता-बढाने-के-जबरदस्त -गुण

लीक से हटकर खबर

दैनिक आचरण ने अपने देश-प्रदेश पृष्ठ पर गोपाष्टमी पर्व का संदर्भ लेकर "गायों" से जुड़ी विसंगति को उजागर करने वाली खबर लगायी है। खबर के मुताबिक शहर में जहां एक ओर गोपाष्टमी पर्व पर गौ-संवर्धन हेतु गौ-पूजन किया जा रहा है वहीं शहर के कुछ हिस्सों में गौकशी की घटनाएं बढ़ रहीं हैं।

खबर में शहर में गौकशी के लिए बदनाम इलाकों का नाम देते हुए आशंका जताई है कि अगर प्रशासन ने समय रहते गौकशी की घटनाओं पर रोक नहीं लगाई तो ये परस्पर विरोधी पक्षों के बीच टकराव की वजह भी बन सकतीं हैं।

        Also Read: Best-From-Print-Media--साड़ियाँ-लुभाती-भी-हैं-डराती-भी-हैं

फाॅलोअप

दैनिक भास्कर ने डाॅ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली कांउसिलिंग से जुड़ी खबरों की श्रंखला में छापी खबर में बताया है कि काउंसलिंग का पहला दौर शुरू हो गया है।

खबर के मुताबिक स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के 50 पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के नतीजों के आधार पर तीन चरणों में काउंसिलिग आयोजित की जा रही हैं। पहले दो चरण ऑनलाइन  होगें व तीसरा चरण ऑफलाइन  आयोजित किया जाएगा।

                                Also Read: बीएमसी में-सीटें-बढ़ने-का-रास्ता-साफ़

दैनिक आचरण ने शहर के शासकीय आईटीआई संस्थान के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में छापी खबर की अगली कड़ी छापी है। इस खबर में बताया है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक से मिले ऋण से मेगा आईटीआई के मुख्य भवन निर्माण का, सितंबर 2018 में शुरू हुआ काम,समय सीमा सितंबर 2020 के बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है।

नव दुनिया ने कोविड से बचाव के मामले में मास्क की अहमियत व उसकों पहनने के प्रति लोगों की लापरवाही को को बताने वाली ख़बरों को लेकर एक पूरा पृष्ठ ही छापा है। खबर मे बताया है कि बसों में यात्रा करने वाले  80 फीसदी तक यात्री मास्क लगाए नजर नहीं आ रहे हैं। खबर में शहर के व्यापारियों व दुकानदारों को मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। साथ ही मास्क  पहनने व दो गज दूरी बनाए रखने की अहमियत बताने के लिए शहरवासियों के नसीहतों को भी छापा है।
         
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours