#MediaWatch, #Covid-19, # Headlines-मछली-बाज़ार-की-योजना-विफल, ठगी-मामले-में-नया-मोड़

 #MediaWatch-Covid-19-Still-Hogging-the-Headlines

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

सुर्खियाँ 

कोविड-19 महामारी से जुड़ी खबरें प्रायः रोज ही किसी न किसी रूप में अखबारों की सुर्खियों में स्थान पा ही लेती हैं। यही हाल सुरखी उप-चुनाव से जुड़ी खबरों का है।

 दैनिक आचरण ने कोविड-19 संक्रमण को व्यवधान बताते हुए कच्छ कड़वा समाज मे पिछले 60 से चली आ रही गरबा नृत्य आयोजन की परंपरा के इस साल टूटने की खबर को प्रमुखता से छापा है। वहीं दैनिक सागर दिनकर ने जिले के देवरी क्षेत्र में संक्रमण के जोर पकड़ने को अपनी खास खबर बनाया है। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण के भय के चलते डाॅ0 हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में केवल 65 फीसदी विद्यार्थी ही शामिल हुए। करीब 7 हजार विद्यार्थी कोरोना के भय से परीक्षा देने ही नहीं आए।

Also Read : Power Company Rejects State Govt Proposal- व्यावसायिक परिसर मंजूर नहीं

सुरखी उप-चुनाव से के सिलसिले में लगभग सभी अखबारों ने कांग्रेस के सेवादल के सुरखी क्षेत्र मे किए जनसंपर्क व सोमवार को सुरखी क्षेत्र मे भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा की खबर को छापा है।

अपराध से जुड़ी खबरों में नवभारत ने ठगी के मामले को प्रमुखता से छापा है। खबर मे बताया गया है कि भोपाल की एसटीएफ द्वारा मामले को दीवानी   बताकर नस्तीबद्ध करने की सिफारिश किए जाने को मामले का नया मोड़ बताया है। मामले के विवरण मे अखबार ने लिखा है कि पूर्व में  पुलिस ने केसीसी बिल्डकाॅन के परियोजना निदेशक  को गिट्टी बिक्रेताओं को दिए चैक के बाउंस होने पर आरोपी बनाया था। 

                            Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

दैनिक भास्कर ने एनडीपीएस एक्ट, आईपीएल सट्टा व अवैध हथियारों से जुड़ें आरोपों के सिलसिले में मकरोनिया में एक आरोपी को पकड़ने  गई पुलिस पर आरोपी के परिजनों द्वारा हमला किए जाने की खबर को प्रमुखता से छापा है। खबर के मुताबिक आरोपी भाजपा नेता का भतीजा है।

लीक से हटकर खबर

दैनिक भास्कर ने तिली गांव मे करीब सवा करोेड़ की लागत से बने मछली बाजार को अधिकारियों की गलत योजनाओं का शिकार होना बताया है। खबर के मुताबिक मछली व्यापारी यहां जाना नहीं चाहते हैं इसलिए नवनिर्मित भवन का दीगर उपयोग हो रहा है। वहीं निगम अब शहर के बीचों बीच नया मीट बाजार बनाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा एक अन्य खबर में अखबार ने नवरात्रि में कार के बाजार मे उछाल आने की  बड़ी खबर छापी हैै।

    Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

फाॅलो-अप खबर

दैनिक आचारण ने आईपीएल सट्टा मामले की जांच से जुड़ी खबर मे बताया है कि जांच की सुई अब शहर के कुछ होटल व्यवसायीयों की ओर ईशारा कर रही है। वहीं इस मामले में भोपाल  की एसटीएफ टीम व आयकर विभाग की सक्रियता का भी उल्लेख किया है। इसके अलावा कुछ दिन पहले आईटीआई संस्थान के अधूरे पड़ें निर्माण कार्य से जुड़ी खबर छापी थी । उस खबर के बाद आज संबंधित अधिकारियों के मौके पर जाकर निरीक्षण करने की खबर छापी है।

Also Read : News-In-Short- NO-Remedisivil-Injection-Without-doctors-Prescription

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours