#Festival, #Season #Up-Down, #covid19, #IPLBetting,

Covid19-Public-Meetings-Jayvardhan-Singh

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Today's Headlines : अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

त्यौहारी मौसम आते ही अखबारों के पृष्ठ खबरों से ज्यादा विज्ञापनों से भरे नजर आने लगे हंै। आज दैनिक नवदुनिया का सिटी पृष्ठ का तीन-चैथाई हिस्सा केवल विज्ञापनों से ही भरा था। अखबार ने कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी एक खबर मे बताया कि कोरोना के प्रकोप का असर रावण की सेहत पर भी पड़ा है। नगर निगम उपायुक्त के हवाला से छापी खबर  में अखबार ने लिखा है कि इस बार दशहरा के मौके पर होने वाले रावण दहन में रावन के पुतले का कद 51 फीस से   घटाकर 21 कर दिया गया है।

                Also Read : Cutural Fusion-फ्रांस व सागर की कलाकारों ने तैयार की दुर्गा स्तुति

दैनिक आचरण ने कोविड-19 संक्रमण पर केन्द्रित “कोरोना से किला लड़ा रहे वारियर्स को सबसे पहले लगेगा वैक्सीन का टीका“ शीर्षक से छापी खबर  मे लिखा है कि राज्य सरकार ने तय समय में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, आगंवाड़ी कार्यकार्ताओं  व अन्य सहयोगी अमले के सिलसिले में विस्तृत ब्यौरा मांगा है।

दैनिक भास्कर ने कोविड-19 संक्रमण व सुरखी उप-चुनाव पर केन्द्रित खबर में बताया कि कांग्रेस नेता कोविड-19 की जांच के पाजिटिव आने के एक दिन पहले ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे चुनावी कार्यक्रम मे शामिल हुए थे। इस दौरान वह कांग्रेस के प्रत्याशी, सैकड़ों कार्यकर्ताओं व नेताओं के संपर्क में आए थे। लेकिन उनमें से कोई भी नेता क्वारईंटाई नहीं हुआ। इसी सिलसिले में अखबार ने अपनी पूर्व खबर का  हवाला देते हुए लिखा है कि वह पहले ही यह उजागर कर चुका था कि जयवर्धन भीड़-भरे चुनावी कार्यक्रम मे पूरे वक्त बिना मास्क लगाए घूमते रहे व कार्यकर्ताओं से मिलते रहे।

                                    Also Read : उपचुनाव-में-कांग्रेस-हार-की-कगार-पर-खड़ी-है

सांध्य अखबार ईवनिंग मिरर ने सागर कीे लाखा बंजारा  झील के पुर्नजीवीकरण्  कार्य को लेकर छापी खबर में तालाब के पानी को अत्यधिक प्रदूषित होने का मुद्दा उठाया। नवभारत ने भी इस खबर को छापा है।

वहीं सुरखी उप-चुनाव को लेकर नवभारत ने सोशल मीडिया पर एक कथित तौर पर प्रमुख राजनैतिक दल के नुमाईंदो द्वारा लिफाफा बांटने के वायरल हो रहे वीडियों की खबर को प्रमुखता से छापा हैै। खबर में लिखा है कि लिफाफा बांटने के वीडियों के वायरल होने के कुछ दिन पहले ही एक भाजपा नेता का आडियो भी वायरल हुआ था। इस वजहर से राजनैतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोंपों का दौर शुरू हो गया है।

 Follow-up : फाॅलोअप खबर

दैनिक आचरण ने आईपीएल सट्टे के सिलसिले में हुई धरपकड़  के मामले में अपनी खबर में पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। अखबार के मुताबिक पुलिस की जांच सुस्त गति से तो चल ही रही है वह इस मामले मे हो रहीं नई गिरफ्तारियों के बारे में मीडिया से जानकारी  साझा करने से भी परहेज कर रही है। 

Also Read : दुबई तक फैले हैं आईपीएल सट्टेबाजों के तार, किसानों की मौत से सकते में है सरकार

दैनिक भास्कर ने भी इसी विषय पर छापी खबर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हवाले से आईपीएल सट्टे के मामले में एक दर्जन से ज्यादा नए आरोपियों के नाम इस मामले में शामिल किए जाने का उल्लेख किया है।

Offbeat News :  लीक से हटकर खबर

दैनिक भास्कर ने त्यौहारी मौसम में प्याज के दामों मे अचानक उछाल आने को लेकर “प्याज की जमाखोरी का अंदेशा” शीर्षक से खबर छापी है। खबर के मुताबिक  महज तीन हफ्तों में प्याज के दामों में तीस-से चालीस रूपए की तेजी आई है।

 Also Read : सियासी बयानबाजी का निशाना बने सिंधिया,कमलनाथ ,गद्दारी और आईटम

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours