#BJP, #Violates, #Covid-19, #Guidelines,-बीजेपी जिला-अध्यक्ष-के-खिलाफ-मामला-दर्ज

Congess-Leader-Covid-19-Guidelines

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines : सुर्खियाँ 

आज अधिकांश अखबारों में कोविड-19 से जुड़ी खबरों को काफी तवज्जो के साथ प्रकाशित किया है। खबरों के मुतबिक जिला प्रशासन ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों के उल्लंघन  के दो मामलों में तो मामले दर्ज किए लेकिन एक अन्य मामले में कोई भी कार्रवाई करने मे रूचि नहीं दिखाई।

 दैनिक भास्कर ने अपनी खबर मे सुरखी विधानसभा मे भाजपा के दो कार्यक्रमों  में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के उलंघन पर भाजपा अध्यक्ष पर जैसीनगर मे पार्टी की बैठक के आयोजन व राहतगढ़ में राजस्व मंत्री की मौजूदगी में सभा के आयोजन पर वेयर हाउस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

Also Read : News-In-Short- NO-Remedisivil-Injection-Without-doctors-Prescription

वहीं दैनिक आचरण ने जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष की अंत्येष्ठी में कोविड-19 के दिशा निर्देशों के उल्लंघन की खबर को बैनर खबर बना कर छापा है। खबर के मुताबिक जिला कलेक्टर को भोपाल के अस्पताल से दिवंगत के कोरोना संक्रमित होने की सूचना आने के बाद स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा तब तक अंतिम संस्कार हो चुका था। इस मामले में नगर निगम आयुक्त ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। खबर के मुताबिक अंत्येष्ठि कार्यक्रम मे दो भाजपा के मंत्री, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण व शहर के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। 

नवदुनिया की खबर मे बताया गया है कि कोविड-19 के प्रकोप  चलते नवरात्र के अवसर पर भगवानगंज स्थित कच्छ कड़वा पाटीदार समाज की समाजवाड़ी में गरबे का आयोजन नहीं किया जाएगा। खबर के मुताबिक लगातार पिछले 60 साल से यहां आयोजित हो रहे गरबा नृत्य की परंपरा पहली बार टूटने जा रही है।

            Also Read: #Media-Watch, IPL-Betting, ख़बरों-का-दबदबा-बरकरार

अखबारों में सुरखी विधानसभा में होने जा रहे चुनावों से जुड़ी खबरों को भी काफी अहमियत से छापा जा रहा है। दैनिक भास्कर ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव के लोगों से चर्चा के आधारित पर छापी खबर मे बताया है कि गांव वालों का कहना है कि दोनों प्रत्याशियों को देख लिया गांव वालों की समस्याएं जस की तस बनीं हुईं है। वहीं गांव के लोग दोनों प्रत्याशियों के दबदबे से भयभीत भी नजर आए। उन्होंने किसी भी प्रत्याशी बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा। 

वहीं नवदुनिया ने सुरखी उप-चुनाव के सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा अपराधियों व अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ की गई कार्रवाईंयों का ब्यौरा छापा है। खबर के मुताबिक  जिला प्रशासन ने अब तक करीब तीन दर्जन अपराधियों को जिला बदर व अवैध शराब के 5 सौ से ज्यादा प्रकरण बना चुका है।

                                Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

लीक से हटकर खबर

दैनिक भास्कर ने शहर में स्मार्ट सिटी व यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयासों से शुरू हुई वाहनों के ई-चालान की कार्रवाई से जुड़ी खबर छापी है। खबर मे बताया है कि एक अक्टूबर से शुरू हुई इस नई व्यवस्था के तहत अबतक  दो सौ से ज्यादा चालान भेजे जा चुके हैं व तीन दर्जन से ज्यादा लोग चालान भर चुके हैं। अखबार ने 15 तारीख से शुरू होने जा रहे सिनेमाघरों के सिलसिले में शहर के मल्टीप्लेक्स व सिनेप्लेक्स के मालिकों के हवाला से बताया कि अभी एक और हफ्ते सिनेमाघर बंद ही रहेंगें।

नवभारत ने “केन्द्र से पर्याप्त नहीं मिल रहा है बीज” शीर्षक से छापी खबर में बताया है कि रबी की फसल लेने के लिए किसानी कार्य शुरू हो गए हैं लेकिन क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र में भी प्रमाणित व आधार बीज की कमी बनी हुई है।

                            Also Read : उपचुनाव-में-कांग्रेस-हार-की-कगार-पर-खड़ी-है

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours