Sagar Watch-News-At-a-Glance-ख़बरें-संक्षेप-में

Sagar Watch-News-At-a-Glance-ख़बरें-संक्षेप-में
Read In English / Hindi
सागर वॉच : ख़बरें  संक्षेप में 
सागर शहर के आज के ख़ास समाचारों में मप्र में संचालित हो रही 108 एम्बुलेंस सेवा का औचक निरीक्षण हुआ। इस सेवा के राज्य स्तरीय गुणवत्ता प्रभारी रिजवान अजीम ने रायसेन व सागर में संचालित हो रहीं 108 एम्बुलेंस वाहनों के हालत व कामकाज के कारगरता को परखा। जांच में ऑक्सीजन  सिलेंडर की व वाहनों में रखरखाव की कमी होने की बात सामने आई। सागर जिले में वर्तमान में 50 एम्बुलेंस वाहन चल रहे हैं ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के  पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित गरीब कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत संपूर्ण सागर जिले में 353 वन-अधिकार पत्र  प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री, सागर के विधायक, भाजपा के जिला अध्यक्ष तथा जिला कलेक्टर द्वारा वितरित किए गए।  इस मौके पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री  ने कहा कि यह केवल पत्र नहीं बल्कि उनका अधिकार है, जो उन्हें सौंपा गया। वनाधिकार पट्टे मिलने से उनका आत्मबल भी बढ़ा है।


उच्च न्यायालय जबलपुर ने शनिवार को एक आदेश जारी कर जिला अदालतों में पूरे दिन कामकाज किये जाने की अनुमति दे दी है। अभियोजन के जनसंपर्क अधिकारी सौरभ दिम्हा के मुताबिक कोविड-19 के चलते माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी आदेश के चलते जिला न्यायलय दो सत्रों में चल रहे थे। जिसके तहत  सुबह 10:30 से दोपहर तक सत्र/ अपर सत्र न्यायालय और दोपहर पश्चात 5:30 तक न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय कार्य करते थे। अब नए आदेश के मुताबिक जिला अदालतें पूरे दिन काम करेंगी लेकिन साथ ही कोविड-19 से बचाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराते हुए ।


मप्र के शहरी विकास व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को जिले की बांदरी व मालथौन में नवगठित नगर परिषद् की पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कांग्रेस की कमलनाथ सरकार प्रदेश की पहली ऐसी सरकार थी जिसने विकास कार्यों पर रोक लगवा दी थी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने दोनों नव गठित नगर परिषदों को विकास कार्यों के लिए 46 करोड़ देने की घोषणा की।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours