Problem-Solved-प्रशासन-बताएगा-मरीजों-को-कहाँ-खाली-है-पलंग

Problem-Solved-प्रशासन-बताएगा-मरीजों-को-कहाँ-खाली-है-पलंग
Read In English I Hindi
सागर वॉच ।
शहर के कितने कोविड-19 के देखभाल केन्द्र व जिला अस्पताल में कितने पलंग उपलब्ध हैं? उपलब्ध पलंगों में से दिन-विशेष को कितने पलंग भरे हैं और कितने पलंग खाली हैं ? यह जानकारी पता लगा पाना आम जनता के लिए आसमान से तारे तोड़कर लाने जैसी कठिन बात होती है
। लेकिन जिला कलेक्टर ने आमजनता के लिए इस मुश्किल को बेहद आसान बना दिया है।



    यह भी पढ़ें : गंभीर-बीमारियों-के-रोगियों-को-लग-सकता-है-लंबा-समय-कोरोना-से-ठीक-होने-में

जिला कलेक्टर ने कोविड-19 महामारी प्रबंधन मे लगे सभी अधिकारियों को कहा है कि वो हर दिन कोविड-19 अस्पतालों मे उपलब्ध पलंगों के खाली और भरे होने की जानकारी सार्वजनिक करें। जिससे आमजनता को जरूरत के वक्त यहां-वहां भटकना न पड़े।



मंगलवार से ही यह नई व्यवस्था शुरू हो गई है। 22 सितंबर को जिले में कोविड-19 के मरीजों की देखभाल करने वाली कुल 22 अस्पतालों के सारी वार्ड में 333, एचडीयू वार्ड में 33 व आईसीयू वार्ड में 15 पलंग भर्ती किए जाने वाले मरीजों के लिए उपलब्ध थे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours