COVID-19-UPDATE-निजी-अस्पताल-कोरोना-उपचार-की-दरें-मुख्य-द्वार-पर-चस्पा-करें-कलेक्टर

Read In English I Hindi
COVID-19-UPDATE-niji-aspatal-corona-upchaar-ki-daren-mukhya-swaa-par-chaspa-karen-collector

 सागर वॉच । कोविड-19 के उपचार के लिए निजी अस्पतालों द्वारों मरीजों से उपचार के नाम पर कथित तौर पर अनाप-शनाप  शुल्क लिए जाने के शिकायतों में लगातार इजाफा होते देख जिला प्रशासन सतर्क हो गया है । मंगलवार को जिला कलेक्टर ने कोविड-19 का उपचार करने वाले सभी निज निजी अस्पतालों पर लगाम कसते हुए आदेश जारी किया है कि उन्हें कोविड-19 की उपचार की दरें सार्वजनिक करनी होंगी और वो उनसे हटकर कोई भी शुल्क नहीं ले सकेंगे ।

Read Also: Surkhi-and-corona-are-hogging-headlines-In-Bundelkhand

मंगलवार को जिला कलेक्टर सभाकक्ष में जिले में कोविड-19 की उपचार के सिलसिले में बैठक आयोजित की   गयी । बैठक में जिले की निजी अस्पतालों के संचालक , भारतीय चिकित्सा परिषद् की सदस्य व मुख्या चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए ।

Also Read: Clerks-running Nagar Palikas in Bundelkhand

 बैठक में जिला कोलेक्टर ने सभी निजी अस्पतालों को  कोविड-19 का इलाज शुरू करने के निर्देश देते हुए  उनके संचालकों को ताकीद किया की कोविड-19 के मरीजों का इलाज कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत ही करें, कोविड-19 के मरीजों की लिए अस्पताल में उपलब्ध पलंगों की कुल संख्या के दस फीसदी पलंग के साथ आइसोलेशन वार्ड बनायें 

इसके अलावा जिला कलेक्टर  ने निजी  अस्पतालों के संचालकों से सख्ती से कहा कि वे न केवल अस्पताल के प्रवेश द्वार पर कोविड-19 की उपचार की दरों की सूची चस्पा करें बल्कि द्वार पर चस्पा की गयी सूची की फोटो सहित अपना प्रतिवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करें 

     Read Also: कामकाज में कसावट लाने कोरोना नियंत्रण केंद्र पहुंचे कलेक्टर

इतना ही नहीं कलेक्टर ने निजी चिकित्सालय के संचालकों को सख्त लहजे में चेताया कि अगर कोविड-19 के  मरीजों से  प्रवेश द्वार पर चस्पा की गयी कोविड -19 उपचार की सूची में दर्शाईं गयीं दरों से अतिरिक्त किसी भी अन्य प्रकार का  शुल्क लिया तो उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी ।

निजी अस्पतालों को यह भी निर्देश दिए गए कि वे कोविड -19 के मरीजों की जांच पूरी सावधानी से कर के इलाज शुरू करें व अस्पताल में आने वाले सर्दी -खांसी , जुकाम के मरीजों की जानकारी अविलम्ब कोरोना कमांड सेंटर भेजें ।

         Read Also: Unsung Heroes- Aftaab Pledged to make the country clean

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours